सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, अनजान शख्स ने मैसेज भेजकर मांगे 2 करोड़

सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, अनजान शख्स ने मैसेज भेजकर मांगे 2 करोड़

Salman khan Receive Threat Message: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद से ही एक्टर सलमान खान को लगातार धमकी मिल रही है। इसी बीच एक बार फिर से उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। बीते दिन यानी मंगलवार को मुंबई ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल को एक मैसेज मिला है, जिसमें एक अनजान शख्स ने एक्टर को धमकी देकर 2 करोड़ रुपये की मांग की है।

जांच में जुटी पुलिस

इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने छानबीन शुरु कर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एक अनजान शख्स ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी है। इसी के साथ 2 करोड़ रुपये की मांग भी की गई है। मैसेज करनेवाले ने यह भी कहा कि अगर उसे पैसे नही मिले तो एक्टर को जान से मार देंगे।

कई बार मिल चुकी हैं धमकियां

एक्टर सलमान खान को लगातार धमकी मिल रही है। इस मामले में हाल ही में, उत्तर प्रदेश स्थित नोएडा के गौतम बुद्ध इलाके से एक युवक को गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार, युवक की पहचान 20 वर्षीय गुरफान खान के तौर पर हुई है। जिस पर आरोप है कि उसने जीशान सिद्दिकी को फोन कर के सलमान को धमकी दी थी। हालांकि युवक ने सीधे तौर पर पैसे की मांग नहीं की थी। परंतु उसका इरादा इस धमकी के जरिए पैसे हासिल करना ही था।

मुंबई पुलिस का नोएडा में एक्शन

मुंबई पुलिस के अनुसार, उन्हें जैसे ही इस बात की भनक लगी, वैसे ही उन्होंने नोएडा पहुंचकर युवक को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि गुरफान ने एक प्लान के तहत यह धमकी भरा फोन किया था। जिसमें उसने सलमान खान को धमकी दी है।

पुलिस के अनुसार, धमकी देने वाले युवक का उद्देश्य पैसे की मांग करना था। उसने सीधे तौर पर पैसे की मांग तो नहीं की, लेकिन उसकी मंशा कुछ इसी तरह की थी। वहीं, इस मामले में जांच अभी भी जारी है।

सलमान खान की बढ़ाई सुरक्षा

ऐसे में सलमान खान के फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें सुरक्षित रखने की मांग की है और पुलिस से सख्त कदम उठाने की अपील की है। सलमान खान के करीबी और नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उनकी सुरक्षा में इजाफा कर दिया गया है. सुपरस्टार जहां भी जाते हैं अब अपने काफीले के साथ ही जाते हैं।  

Leave a comment