नहीं रहे 'चक दे!' फेम एक्टर रियो कपाड़िया, 66 वर्ष की उम्र में ली आखिरी सांस

नहीं रहे 'चक दे!' फेम एक्टर रियो कपाड़िया, 66 वर्ष की उम्र में ली आखिरी सांस

नई दिल्लीदिग्गज अभिनेता रियो कपाड़िया नहीं रहे। वह अभिनेता जिसने 'चक दे!' जैसी फिल्मों में अभिनय किया है! 'इंडिया', 'हैप्पी न्यू ईयर' और 'मर्दानी' सहित अन्य फिल्मों का हिंसा रहे है। रियो कपाड़िया का 14 सितंबर को निधन हो गया। उनके दोस्त फैसल मलिक ने उनकी मौत की खबर की पुष्टि की है। उनका अंतिम संस्कार 15 सितंबर को गोरेगांव के शिवधाम शमशान भूमि में होगा। अभिनेता के परिवार में उनकी पत्नी मारिया फराह, बच्चे अमन और वीर हैं।

आपको बता दें कि,रियो 'खुदा हाफिज', 'द बिग बुल', 'एजेंट विनोद' और अन्य सहित कई फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। उन्हें हाल ही में 'मेड इन हेवन 2' के एक एपिसोड में देखा गया था। फिल्मों के अलावा, अभिनेता टेलीविजन पर भी एक प्रमुख चेहरा थे जहां उन्होंने 'सपने सुहाने लड़कपन के' और सिद्धार्थ तिवारी की 'महाभारत' जैसे शो में अभिनय किया। गांधारी के पिता, गांधार के राजा सुबाला की भूमिका निभाई।

कैसा रहा करियर

रियो काफी फिटनेस फ्रीक इंसान थे। वह अपनी डायट के साथ बॉडी पर भी काफी ध्यान देते थे। एक्टर को घूमने का भी बहुत शौक था। अक्सर ही फैमिली के साथ वेकेशन पर जाते थे। इंस्टाग्राम पर रियो कुछ खास एक्टिव नहीं थे। रियो स्पोर्ट्स में एक्टिव थे. स्केचिंग करने का इन्हें बहुत शौक था। पर अगर एक नजर इनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर डाली जाए तो रियो की न तो कुछ खास फैन फॉलोइंग नजर आती है और न ही ज्यादा पोस्ट्स।

इससे पहले साल 2021में रियो ने अभिषेक बच्चन संग 'द बिग बुल' में काम किया था।वर्कफ्रंट की बात करें तो रियो ने 'हैप्पी न्यू ईयर', 'मर्दानी', 'प्रधानमंत्री', 'हम हैं राही कार के', 'श्री', 'एक अनहोनी', 'मुंबई मेरी जान' और 'दिल चाहता है' के अलावा 'चक दे इंडिया' में भी काम किया है। इसके अलावा टीवी जगत में भी यह काफी एक्टिव रहे। स्टार प्लस के पॉपुलर एतिहासिक सीरियल 'महाभारत' में इन्होंने पांडू का किरदार निभाया था। जो साल 2013 में आई थी. इसके अलावा इन्हें 'सपने सुहाने लड़कपन के' से भी काफी पहचान मिली है।

Leave a comment