Pushpa 2 The Rule: अल्लू अर्जुन की फिल्म 'Pushpa 2: The Rule' बीते दिन थिएटर्स में रिलीज़ हो चुकी है। फिल्म के रिलीज़ होने से पहले ही जनता इसके लिए क्रेजी थी। वहीं, गुरुवार को देश के हर कोने में कई थिएटर्स में जमकर भीड़ जुटी। अल्लू अर्जुन की इस फिल्म के लिए लोगों का क्रेज कुछ इस तरह दिखा, जिसे सुन आप बी चौंक जाएंगे।
सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो अल्लू अर्जुन की फिल्म के लिए सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग तेलंगाना में हुई थी। तो वहीं अब फिल्म स्क्रीनिंग को लेकर तेलंगाना से ही एक शॉकिंग खबर आ रही है। दरअसल, तेलंगाना के एक थिएटर में अल्लू अर्जुन की फिल्म नहीं चली तो एक व्यक्ति ने हॉल में घुसकर तोड़फोड़ की। इसके बाद थिएटर के मालिक को जान से मारने की धमकी भी दी है।
तेलंगाना के एक थिएटर में हंगामा
दरअसल, ये घटना तेलंगाना के मन्चेरियल जिले के चेन्नूर कस्बे की है। जहां चेन्नूर के श्रीनिवास थिएटर में अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' ना चलाए जाने पर एक व्यक्ति हॉल में जबरदस्ती घुसकर तोड़फोड़ की। जिसके बाद उस व्यक्ति ने श्रीनिवास थिएटर के मालिक राजामल गौड़ को जान से मारने की धमकी दे डाली। वहीं, अब पुलिस ने उस व्यक्ति के खिलाफ कई धाराओं के तहत शिकायत दर्ज की है।
फिल्म के स्पेशल प्रीमियर में घटी घटना
फिल्म रिलीज होने से पहले बुधवार को हैदराबाद के संध्या थिएटर में फैंस के साथ फिल्म का स्पेशल प्रीमियर शो देखने अल्लू अर्जुन खुद पहुंचे थे। जिस वजह से फिल्म की स्टारकास्ट की एक झलक देखने के लिए फैंस की भारी भीड़ जुट गई। इस भीड़ से अफरातफरी मच गई। जिसकी वजह से थिएटर का मेन गेट टूट गया। इस घटना में एक 35 साल की महिला की जान चली गई। वहीं, महिला के 9 साल के बेटे को भी गंभीर चोटें आईं।
फिल्म मेकर्स का बयान
हैदराबाद की इस घटना के बाद फिल्म मेकर्स ने एक बयान जारी किया था। उन्होंने कहा'बीती रात की स्क्रीनिंग पर हुई दुखद घटना से हमारा दिल बहुत टूट गया है। हमारी प्रार्थनाएं और सहानुभूति उस परिवार और ट्रीटमेंट से गुजर रहे बच्चे के साथ है। हम उनके साथ खड़े रहेंगे और इस मुश्किल घड़ी में उन्हें हर संभव सपोर्ट करेंगे।/
Leave a comment