'इमरजेंसी' को लेकर विवादों में घिरीं कंगना, लेकिन जबरदस्त स्टाइल में की नई फिल्म 'भारत भाग्य विधाता' की घोषणा

'इमरजेंसी' को लेकर विवादों में घिरीं कंगना, लेकिन जबरदस्त स्टाइल में की नई फिल्म 'भारत भाग्य विधाता' की घोषणा

Announcement Of Bharat Bhagya Vidhata: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर विवादों में घिरी हुई हैं। 6 सितंबर को रिलीज़ होने वाली इस फिल्म की सेंसर सर्टिफिकेशन प्रक्रिया को फिलहाल रोक दिया गया है, जिसके चलते फिल्म की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ा दिया गया है।इन विवादों के बीच कंगना ने एक और फिल्म साइन की है, जिसका नाम है भारत भाग्य विधाता है।

नई फिल्म 'भारत भाग्य विधाता' की घोषणा

'भारत भाग्य विधाता' में कंगना लीड रोल में नजर आएंगी। ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श के अनुसार, 'भारत भाग्य विधाता' साधारण लोगों की असाधारण उपलब्धियों की प्रेरणादायक कहानी पेश करेगी। इस फिल्म के राइटर और डायरेक्टर मनोज तपाडिया हैं, जिन्होंने 'चीनी कम' और 'मद्रास कैफे' जैसी चर्चित फिल्मों के गाने लिखे हैं। मनोज ने 2016 में फिल्म 'इरुधि सुत्रू' (जिसे हिंदी में 'साला खड़ूस' के नाम से जाना जाता है) भी लिखी थी। फिल्म को बबिता आशीवाल और आदी शर्मा प्रोड्यूस कर रहे हैं।

'इमरजेंसी' का विवाद

कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी' में वह भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। इसके अलावा, कंगना इस फिल्म की डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं। फिल्म का ट्रेलर 14 अगस्त को रिलीज़ हुआ था, जिसके बाद से सिख संगठनों ने इस फिल्म पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि फिल्म सिखों की गलत छवि पेश कर रही है और इससे उनकी भावनाएं आहत हुई हैं। पंजाब में इस फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन भी हुए और बैन की मांग की गई।

इस विवाद के चलते सेंसर बोर्ड ने फिल्म का सर्टिफिकेशन प्रोसेस रोक दिया है। 'इमरजेंसी' की रिलीज़ पहले अक्टूबर-नवंबर 2023 के लिए प्लान की गई थी, फिर इसे 14 जून 2024 के लिए शेड्यूल किया गया था, लेकिन लोकसभा चुनावों के चलते इसे फिर से टलना पड़ा। अब 6 अगस्त 2024 को रिलीज़ की तारीख तय की गई थी, लेकिन फिलहाल इसकी रिलीज़ की तारीख को एक बार फिर से स्थगित किया गया है।

कंगना की इन नई और पुरानी परियोजनाओं को लेकर दर्शकों की उत्सुकता बनी हुई है, और यह देखना दिलचस्प होगा कि विवादों के बावजूद 'इमरजेंसी' और 'भारत भाग्य विधाता' दर्शकों के बीच किस तरह की प्रतिक्रिया प्राप्त करती हैं।

Leave a comment