कंगना ने पॉलिटिकल फिल्मों से किया तौबा! कहा - 'मुझसे गलती हो गई...', 'इमरजेंसी' के रिलीज से पहले बोली एक्ट्रेस

कंगना ने पॉलिटिकल फिल्मों से किया तौबा! कहा - 'मुझसे गलती हो गई...', 'इमरजेंसी' के रिलीज से पहले बोली एक्ट्रेस

Film Emergency: कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म से कंगना रनौत दूसरी बार फिल्म प्रोडक्शन-डायरेक्शन में कदम रख रही हैं। इससे पहले उनकी होम प्रोडक्शन फिल्म इससे पहले मणिकर्णिका थी। फिल्म 'इमरजेंसी' लंबे समय से रिलीज के लिए तैयार थी। लेकिन इसकी रिलीज डेट टलती रही है। फिल्म के साथ कंगना को कई विवादों का सामना करना पड़ा।

अब इन विवादों को लेकर कंगना रनौत ने खुलकर बात की है। कंगना ने बताया कि उनसे गलती हो गई कि उन्होंने इस फिल्म को डायरेक्ट करने का फैसला लिया। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें बहुत बड़ा सबक मिल गया है। वो अब कभी कोई पॉलिटिकल फिल्म नहीं बनाएंगी।

कंगना को मिला सबक

दरअसल, एक मीडिया चैनल से बातचीत करते हुए कंगना बताती है 'उन्हें उनका सबक मिल गया है। मैं फिर कभी कोई राजनीतिक फिल्म नहीं बनाऊंगी। इसे बनाना बहुत मुश्किल है। अब मुझे समझ में आया कि बहुत से लोग ऐसा क्यों नहीं करते। खासकर वास्तविक जीवन के किरदारों पर. इतना कहने के बाद भी मुझे लगता है कि अनुपम खेर जी ने मनमोहन सिंह के रूप में द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर में कमाल किया। ये उनके सर्वश्रेष्ठ एक्ट में से एक है। लेकिन अगर आप मुझसे पूछें, तो मैं इसे फिर कभी नहीं बनाऊंगी।'

ओटीटी प्लेटफॉर्म था अच्छा ऑप्शन

कंगना आगे कहती है 'मुझे लगा कि इसे सिनेमाघरों में रिलीज़ करना एक गलत निर्णय था। मुझे ओटीटी पर बेहतर डील मिल सकती थी। जिससे फिल्म सेंसरशिप से नहीं गुजरती। मुझे नहीं पता था कि वे (सीबीएफसी) क्या-क्या हटाएंगे?'

'मैंने सेट पर कभी अपना आपा नहीं खोया'

फिल्म के बारे में बात करती हुई कंगना कहती है 'मैंने इस सेट पर कभी अपना आपा नहीं खोया। क्योंकि अगर आप प्रोड्यूसर हैं, तो आप किस पर अपना आपा खो देंगे?' कंगना आगे कहती है 'एक डायरेक्टर के तौर पर, आप प्रोड्यूसर से लड़ सकते हैं। लेकिन अगर आप दोनों की भूमिका निभा रहे हैं, तो आप किससे लड़ सकते हैं? मैं कहां जा के रोती? किसको क्या बोलती?' 

17 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म

बता दें, फिल्म 'इमरजेंसी' पिछले साल 2024 के सितंबर महीने में रिलीज होने वाली थी। लेकिन देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की बायोपिक होने की वजह से फिल्म के कंटेंट पर कई तरह की आपत्तियां दर्ज कराई गईं। फिल्म को लेकर सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिलने पर भी खूब विवाद हुआ। कई तरह की बाधाओं को पार कर अब फाइनली फिल्म 17 जनवरी की रिलीज होने जा रही है।  

Leave a comment