Film Emergency Trailer Release: कंगना रनौत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर चर्चा में बनी हुई है। वहीं, अब बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत की मच-अवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' का सेकंड ट्रेलर रिलीज हो चुका है। बता दें, फिल्म 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। वहीं, फैंस इस फिल्म का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं।
बता दें, फिल्म 'इमरजेंसी' में कंगना रनौत इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी। अब अगर इस फिल्म की बात करें तो 1975 में लगी इमरजेंसी के 50 साल पूरे होने के मौके पर कंगना ने अपनी पॉलिटिकल ड्रामा में इतिहास के उस विवादित पहलू को दिखाया है। जब पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में इमरजेंसी लगाई थी।
'इमरजेंसी'' का दूसरा ट्रेलर रिलीज
फिल्म 'इमरजेंसी'' के सेकंड ट्रेलर में इमरजेंसी लगाने के बाद देश में मची उथल-पुथल को दिखाया गया है। इंदिरा गांधी के रोल में दिखीं कंगना पर चौतरफा हमले होते हैं। एक सीन में अकेले इमरजेंसी का फैसला लेने पर जब राष्ट्रपति उनसे सवाल करते हैं तब वो कहती हैं - मैं ही कैबिनेट हूं।
कहानी में आगे दिखाया गया है कैसे देश में युद्ध का ऐलान होता है। इंदिरा गांधी के खिलाफ 'सिंहासन खाली करो' की मांग चारों ओर उठती है। फिल्म में अनुपम खेर (जयप्रकाश नारायण), श्रेयस तलपड़े (अटल बिहारी वाजपेयी) और मिलिंद सोमन (फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ) के रोल में नजर आएंगे।
कंगना को मिला शेरनी का टैग
ट्रेलर देखने के बाद यूजर्स कंगना रनौत से खासे इंप्रेसिव हैं। यहां तक की फैंस ने उन्हें शेरनी का टैग दे दिया है। लोगों का कहना है इंदिरा गांधी के रोल में कंगना दमदार लगी हैं। उनकी डायलॉग डिलीवरी से लेकर एक्सप्रेशंस तक, सब माइंड ब्लोइंग हैं। फैंस को इमरजेंसी फिल्म का ये ट्रेलर पसंद आया है। तो वहीं, एक यूजर का कहना है ये फिल्म कंगना को उनका अगला नेशनल अवॉर्ड दिलवाएगी।
फिल्म से जब कंगना का पहला लुक सामने आया था। तभी से फैंस इस मूवी को देखने के लिए एक्साइटेड थे। अब ट्रेलर रिलीज ने उनकी उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।
विवादों से घिरी कंगना की फिल्म
बता दें, कंगना के निर्देशन में बनी फिल्म शुरुआत से विवादों में घिरी है। इसके सेंसर सर्टिफिकेट को लेकर काफी बवाल हुआ था। पहले मूवी 14 जून 2024 को रिलीज होनी शेड्यूल थी। फिर इसकी रिलीज 6 सितंबर के लिए खिसकी. सिख समुदाय ने आरोप लगाया कि उनके समाज की फिल्म में गलत छवि दिखाई गई है।
जिसे लेकर फिल्म को बैन करने की मांग उठने लगी। सिखों का आक्रोश देश सेंसर बोर्ड ने फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट नहीं दिया। CBFC ने रिवाइजिंग कमेटी बनाई और मेकर्स को बदलाव के लिए कुछ सुझाव बताए। इसके साथ कई सीन्स हटाने को कहा गया। ऐतिहासिक मुद्दों पर डिस्क्लेमर लगाने के आदेश दिए। ये सभी बदलाव सुनिश्चित करने के बाद मूवी की 17 जनवरी की रिलीज डेट मिली।
Leave a comment