Badshah Challan: बादशाह के काफिले ने किया ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन, गुरुग्राम पुलिस ने काट भारी भरकम चालान

Badshah Challan: बादशाह के काफिले ने किया ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन, गुरुग्राम पुलिस ने काट भारी भरकम चालान

Badshah Challan: मशहूर सिंगर और रैपर बादशाह को रॉन्ग साइड पर गाड़ी चलाने के कारण अब भारी जुर्माना भुगतना पड़ा है। गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने बादशाह का 15,500रुपये का चालान काटा है। यह घटना रविवार की है जब बादशाह अपने काफिले के साथ पंजाबी सिंगर करण औजला के कॉन्सर्ट में शामिल होने के लिए गुरुग्राम पहुंचे थे।

पुलिस ने की सख्त कार्रवाई, बादशाह के काफिले का काटा चालान

यह कॉन्सर्ट गुरुग्राम के सेक्टर 68के एरिया मॉल में हुआ था, जहां बादशाह के साथ उनके काफिले में तीन गाड़ियां थीं, जिसमें एक थार भी शामिल थी। जब उनका काफिला गुरुग्राम के बादशाहपुर इलाके से गुजर रहा था, तो उन्होंने ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करते हुए रॉन्ग साइड पर गाड़ी चलाई। इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है।

गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि काफिले की एक गाड़ी पर सामान्य नंबर प्लेट लगी थी, जबकि बाकी गाड़ियों में टेंपरेरी नंबर प्लेट्स थीं। पुलिस के अनुसार, बादशाह उसी गाड़ी में बैठे थे, जो पानीपत के दीपेंद्र माली के नाम पर रजिस्टर्ड है। ट्रैफिक पुलिस ने इस मामले में 15,500रुपये का चालान काटते हुए एक महत्वपूर्ण संदेश दिया है कि कानून सभी के लिए बराबर है।

पुलिस प्रवक्ता का बयान

गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप ने इस मामले पर जानकारी देते हुए कहा, “तीन गाड़ियां थीं, जो सोहना रोड पर आयोजित एक म्यूजिक इवेंट में जाने के लिए गलत दिशा में जा रही थीं। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रॉन्ग साइड ड्राइविंग और खतरनाक ड्राइविंग के लिए चालान किया। करीब 15,000रुपये का चालान काटा गया और इस दौरान पता चला कि यह काफिला सिंगर बादशाह का था।”

Leave a comment