'आपको इमरजेंसी देखनी चाहिए', कंगना रनौत ने फिल्म स्क्रीनिंग के लिए प्रियंका गांधी को किया इनवाइट

'आपको इमरजेंसी देखनी चाहिए', कंगना रनौत ने फिल्म स्क्रीनिंग के लिए प्रियंका गांधी को किया इनवाइट

Film Emergency: एक्ट्रेस कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ 26 जनवरी को रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म में एक्ट्रेस पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी। इस बीच, खबर है कि कंगना ने प्रियंका वाड्रा को भी फिल्म देखने का न्योता दिया है। कंगना ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को फिल्म ‘इमरजेंसी’ की स्क्रीनिंग में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया है।

बता दें, कंगना की अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी' 1975 से 1977 के 21 महीने की अवधि पर आधारित है। जब पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में आंतरिक और बाहरी खतरों का हवाला देते हुए पूरे देश में इमरजेंसी की घोषणा की थी। इसी के साथ इंदिरा गांधी प्रियंका की दादी थी, जिन्होंने 1966 से लेकर 1977 और फिर 1980 से लेकर 1984 तक भारत की प्रधानमंत्री रहीं। वे भारत की पहली और अब तक एकमात्र प्रधानमंत्री रही हैं। 

कंगना ने की फिल्म को लेकर बात

दरअसल, हाल ही में कंगना ने एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि बीते दिनों संसद भवन में उनकी मुलाकात प्रियंका वाड्रा से हुई थी। इस दौरान कंगना ने प्रियंका से कहा कि आपको इमरजेंसी देखनी चाहिए, पसंद आएगी। इस पर प्रियंका ने कहा, ‘हां, हो सकता है।’

कंगना आगे कहती है 'मुझे लगता है कि यह एक प्रकरण और एक व्यक्तित्व का बहुत ही संवेदनशील और समझदारी भरा चित्रण है। मैंने इंदिरा गांधी को बहुत गरिमा के साथ फिल्म में चित्रित करने का बहुत ध्यान रखा है।'  कंगना ने कहा कि इस फिल्म की रिसर्च के दौरान, मैंने उनकी पर्सनल लाइफ को पर बहुत फोकस किया।

'3 बार प्रधानमंत्री बनना कोई मजाक नहीं'

मैंने खुद से सोचा, एक व्यक्ति में और भी बहुत कुछ होता है। मैंने विशेष ध्यान रखा है, उन दिशाओं में भी नहीं जाना, क्योंकि जब महिलाओं की बात आती है, तो उन्हें हमेशा अपने आस-पास के पुरुषों के साथ उनके समीकरण और सनसनीखेज मुठभेड़ों तक ही सीमित कर दिया जाता है।

इसीलिए मैंने उनके जीवन के दूसरे पक्षों को भी गरिमा के साथ दिखाने की कोशिश की है। मुझे लगता है कि वो उन्हें लोगों का बहुत प्यार मिला है क्योंकि 3 बार प्रधानमंत्री बनना कोई मजाक की बात नहीं है। 

26 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म 'इमरजेंसी'

कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी' पर काफी समय से विवाद चल रहा था। जिसकी वजह से फिल्म की रिलीज को काफी समय तक टाला गया। लेकिन अब आखिरकार इस साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन फिल्म रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में कंगना के साथ अनुपम खेर, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आएंगे।  

Leave a comment