IIFA Digital Awards 2025 Winners List: ‘अमर सिंह चमकीला’ बनी बेस्ट फिल्म, विक्रांत मैसी-कृति सेनन को मिला ये बड़ा सम्मान

IIFA Digital Awards 2025 Winners List: ‘अमर सिंह चमकीला’ बनी बेस्ट फिल्म, विक्रांत मैसी-कृति सेनन को मिला ये बड़ा सम्मान

IIFA Digital Awards 2025: इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) का 25वां संस्करण 8और 9मार्च को राजस्थान की गुलाबी नगरी, जयपुर में आयोजित हो रहा है। इस भव्य आयोजन में बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई दिग्गज सितारे शामिल हो रहे हैं। IIFAके जश्न की शुरुआत बीती रात डिजिटल अवार्ड्स से हुई, जिसमें 2025के विजेताओं की घोषणा की गई।

बता दें कि, IIFA डिजिटल अवार्ड्स 2025में दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ को बेस्ट फिल्म का अवार्ड मिला। यह फिल्म प्रसिद्ध पंजाबी गायक अमर सिंह चमकीला की जिंदगी पर आधारित थी। वहीं, वेब सीरीज कैटेगरी में ‘पंचायत 3’ ने बेस्ट सीरीज का खिताब अपने नाम किया। इस शो में सचिव जी की भूमिका निभाने वाले जीतेंद्र कुमार को बेस्ट परफॉर्मर (मेल) का अवार्ड मिला।

IIFA डिजिटल अवार्ड्स 2025: विजेताओं की पूरी लिस्ट

फिल्म कैटेगरी

- बेस्ट फिल्म: अमर सिंह चमकीला

- बेस्ट डायरेक्टर: इम्तियाज अली (अमर सिंह चमकीला)

- परफॉर्मेंस इन लीडिंग रोल (मेल): विक्रांत मैसी (सेक्टर 36)

- परफॉर्मेंस इन लीडिंग रोल (फीमेल): कृति सेनन (दो पत्ती)

- परफॉर्मेंस इन सपोर्टिंग रोल (मेल): दीपक डोबरियाल (सेक्टर 36)

- परफॉर्मेंस इन सपोर्टिंग रोल (फीमेल): अनुप्रिया गोयनका (बर्लिन)

- बेस्ट स्टोरी (ओरिजिनल): कनिका ढिल्लों (दो पत्ती)

वेब सीरीज कैटेगरी

- बेस्ट सीरीज: पंचायत 3

- बेस्ट डायरेक्टर: दीपक कुमार मिश्रा (पंचायत 3)

- परफॉर्मेंस इन लीडिंग रोल (मेल): जीतेंद्र कुमार (पंचायत 3)

- परफॉर्मेंस इन लीडिंग रोल (फीमेल): श्रेया चौधरी (Bandish Bandits Season 2)

- परफॉर्मेंस इन सपोर्टिंग रोल (मेल): फैजल मलिक (पंचायत 3)

- परफॉर्मेंस इन सपोर्टिंग रोल (फीमेल): संजीदा शेख (हीरामंडी)

- बेस्ट स्टोरी (ओरिजिनल): पुनीत बत्रा (कोटा फैक्ट्री 3)

- बेस्ट रियलिटी/नॉन-स्क्रिप्टेड सीरीज: Fabulous Lives vs Bollywood Wives

- बेस्ट डॉक्यूमेंट्री सीरीज/फिल्म: हनी सिंह (Ishq Hai for Mismatched Season 3)

IIFA2025 के डिजिटल अवार्ड्स ने न केवल बेहतरीन फिल्मों और वेब सीरीज को सम्मानित किया, बल्कि नई प्रतिभाओं को भी पहचान दिलाई। अब सभी की निगाहें मुख्य IIFA अवॉर्ड्स नाइट पर टिकी हैं, जहां ग्लैमर और एंटरटेनमेंट का जबरदस्त संगम देखने को मिलेगा।

Leave a comment