कंगना के पोस्ट से एक बार फिर हुआ बवाल, दो हिस्सों में बंटे लोग

कंगना के पोस्ट से एक बार फिर हुआ बवाल, दो हिस्सों में बंटे लोग

नई दिल्ली: भारत की तीनों सेनाओं यानि कि आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में निचले स्तर पर भर्ती के लिए सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध देश के हर राज्य में हो रहा हैं। कई लोग इसके समर्थन में बोल रहे हैं तो वहीं कई इसके विरोध में बोल रहे हैं। हालांकि युवाओं को यह फेरबदल रास नहीं आ रहे हैं। बता दे कि बॉलीवुड के भी कई सीतारे इस योजना के पक्ष में बोल रहे हैं और इस में अब कंगना शामिल हो चुकी हैं।

पहले तो भोजपुरी स्टार रवि किशन ने केंद्र सरकार के तरफ से जारी किए गए इस योजना का समर्थन किया था और अब इस मौदान में बॉलीवुड की जानी मानी सुपरस्टार कंगना भी उतर गई हैं। कंगना रणौत अक्सर देश की समस्याओं पर खुलकर बात करती हैं, चाहे वो राजनीति से जुड़ा हो या फिर धार्मिक मुद्दों से,वो हमेशा सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बेबाक राय रखती हैं। यहीं कारण रहा हैं कि वो अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। बता दें कि अभिनेत्री ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर केंद्र की बहुचर्चित योजना को लेकर हो रहे मौजूदा हंगामे के बारे में एक टिप्पणी की हैं।

कंगना के पोस्ट में उन्होंने लिखा हैं कि इजराइल जैसे कई देशों ने अपने सभी युवाओं के लिए सेना प्रशिक्षण अनिवार्य कर दी है। इसके तहत हर युवा कुछ साल के लिए सेना में भर्ती होता है और अनुशासन, राष्ट्रवाद जैसे जीवन मूल्यों को सीखता है। साथ ही यह जानने का प्रयास करता है कि अपने देश की सीमाओं की रक्षा करने के लिए इन शब्दों क्या अर्थ है। अग्निपथ का मकसद रोजगार देना या पैसा कमाने का साधन देना नहीं है। इसका अर्थ काफी गहरा हैं।

कंगना कहती हैं कि पुराने दिनों में हर कोई गुरूकुल जाता था,यह लगभग ऐसा ही हैं। हालांकि अब उन्हें ऐसा करने के लिए भुगतान भी मिलेगा। ड्रग्स और पबजी की लत की वजह से नष्ट हो रहे युवाओं को इस योजना की जरूरत हैं और इस योजना के लिए सरकार की सराहना करनी चाहिए। कंगना के इस बयान के बाद एक बार फिर सियासत तेज हो गई हैं, लोग दो हिस्सों में बट गए हैं।कुछ उनके समर्थन में बोल रहे हैं तो वहीं कुछ विरोध कर रहे हैं।

Leave a comment