वक्त के साथ बदली बिपाशा बसु की फिगर? तस्वीरें देख फैंस भी हो गए कन्फ्यूज

वक्त के साथ बदली बिपाशा बसु की फिगर? तस्वीरें देख फैंस भी हो गए कन्फ्यूज

Bipasha Bashu transformation: कहावत हैं कि वक्त के साथ सब बदल जाता हैं पर क्या ये बदलाव इतना ज्यादा हो जाता हैं कि पहचान में ही न आए? ऐसा ही कुछ हुआ बॉलीवुड की इस हसीना के साथ, एक समय की डीवा क्या अब इतना बदल गई हैं। दरअसल, हाल ही में  बिपाशा बसु की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें उनकी फिजीक को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। इन तस्वीरों के साथ दावा किया जा रहा है कि बिपाशा बसु की फिजीक वक्त के साथ काफी बदल गई है।
 
बिपाशा बसु की वायरल तस्वीरों ने फैंस के बीच कन्फ्यूजन फैला दिया है। कुछ फैंस जहां बिपाशा बसु की फिटनेस की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग उनकी फिजीक में बदलाव को लेकर सवाल उठा रहे हैं। लेकिन यह कहना मुश्किल है कि उनकी फिजीक में कितना बदलाव आया है। फैंस को बिपाशा बसु की फिटनेस और ग्लैमरस लुक्स हमेशा पसंद आए हैं और आगे भी आते रहेंगे।
 
क्या वाकई बदली है बिपाशा बसु की फिजीक?
बात अगर वायरल तस्वीरों की हैं तो ये कहां जा रहा हैं कि ये फोटोज अभीनेत्री के जिम से बाहर निकलते समट की गई हैं। कई लोगों ने उनकी फोटोट पोस्ट कर लिखा कि एक वक्त का पोस्टर गर्ल अब कितनी बदल गई हैं। हालंकि, बिपाशा बसु की वायरल तस्वीरों को देखकर यह कहना मुश्किल है कि उनकी फिजीक में कितना बदलाव आया है। हो सकता है कि तस्वीरों के एंगल और लाइटिंग के कारण उनकी फिजीक अलग दिखाई दे रही हो।
 
फैंस ने बिपाशा बसु का सपोर्ट किया
बिपाशा बसु की वायरल तस्वीरों के बाद फैंस ने कमेंट सेक्शन में एक्ट्रेस का सपोर्ट किया। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "कौन-कौन यहां पर बिपाशा की वायरल फेक फोटोज देखकर यहां आया है।" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "बिपाशा, तुम्हारी फर्जी तस्वीरें साझा करके लोग दावा कर रहे हैं कि तुम्हारा लुक और अपीयरेंस बदल गया है। लेकिन तुम्हें इन ट्रोल्स की बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए।"बिपाशा बसु को उनके फैंस का प्यार हमेशा मिलता रहा है। फैंस ने कमेंट सेक्शन में एक्ट्रेस का सपोर्ट किया और ट्रोल्स की बातों पर ध्यान नहीं देने की सलाह दी।
 
बिपाशा बसु का वर्क फ्रंट
बिपाशा बसु ने शादी के बाद सिनेमा से दूरी बना ली थी और तब से वह ज्यादातर वक्त अपने परिवार को देती रही हैं। उनकी आखिरी फिल्म 'वेलकम टु न्यूयॉर्क' थी, जिसमें उनका गेस्ट अपीयरेंस था। इससे पहले उन्होंने साल 2015 में 'अलोन' में काम किया था।

Leave a comment