इंदिरा गांधी की हत्या से लेकर 26/11 हमले तक की पूरी सच्चाई, जानें फिल्म लाल सिंह चड्ढा क्यों बनी इतनी खास

इंदिरा गांधी की हत्या से लेकर 26/11 हमले तक की पूरी सच्चाई, जानें फिल्म लाल सिंह चड्ढा क्यों बनी इतनी खास

नई दिल्ली: लाल सिंह चड्ढ़ा को लेकर एक्टर आमिर खान इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों मे बने हुए है। वही अब एक्टर की फिल्म रिलीज होने के बाद लोगों को इस फिल्म और इनके किरदार बेहद पसंद आ रहे है। इसके साथ ही अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन को भी आज रिलीज कर दिया गया है। हालांकि यह फिल्म हॉलीवुड की फिल्म फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है,लेकिन लाल सिंह चड्ढ़ा की टीम ने इस फिल्म को अपने देसी अंदाज में रंग दिया है।

बता दें कि, लाल सिंह चड्ढा फिल्म को भारत में हुई तमाम घटनाओं पर आधारीत कर बनाया गया है। फिल्म की टाइमलाइनइन्हीं घटनाओं की सीढ़ी पर आगे चलती जाती है और आप एक के बाद एक आ रहे रेफ़रेंस से समझते जाते हैं कि किरदार किस समय में चल रहे थे। यही वजह है कि दिए हुए हमेशा आदेशों का पालन करने में पीछे रहने वाले लाल और उनकी मां, उनकी प्यारी बचपन की प्रेमिका रूपा, और दुश्मन से दोस्त बने मोहम्मद पाजी अपनी खामियों के बावजूद ऑडियंस को प्रभावित करने में कामयाब होते हैं।

दरअसल,इस फिल्म में इमरजेंसी का जिक्र किया गया है और जब इमेरजेंसी का जिक्र इस फिल्म में आता तब लाला अपने बाल्यकाल में होते है। वही उस समय उनको रेडियो पर इमरजेंसी के खतम होने कि घोषणा सुनाई देती है। इसके बाद इस फिल्म में ऑपरेशन ब्लू स्टार का भी जिक्र देखने को मिल जाएगा। वही ऑपरेशन ब्लू स्टार वाले सिन में यह दिखाया जाता है कि लाल अपनी मां के साथ मौसी के घर जा रहे होते है,जहां उसे धमाके औऱ गोलियों की आवाज आती है। उस समय लाल को यह हिदायत दी जाती है कि वो ऐसे माहौल मे घर से बाहर ना निकले।इसके अलावा भारत के पहली व्लर्ड कप जीत के दौरान लाल अपनी दोस्त रूपा से व्याह करने के बारे में बात करता है। इसना ही नही आपको इस फिल्म में इंदिरा गांधी की हत्या,84 के सिख दंगे, रथ यात्रा,मंडल कमीशन का असर से लेकर 26/11 हमला तक की सारी बातों को विसतार से समझाया गया है।

Leave a comment