IND VS ENG 2021: इंग्लैंड ने भारत को दी 227 रनों से शिकस्त

IND VS ENG 2021: इंग्लैंड ने भारत को दी 227 रनों से शिकस्त

नई दिल्ली:कोरोना काल के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 4मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड की टीम ने भारत को 227 रनों से हरा दिया है. भारत की दूसरी पारी 192 रनों पर सिमट गई. इसके साथ दूसरी पारी में कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 74 रनों की पारी खेली है.वहीं शुभमन गिल ने अर्धशतकीय पारी खेली है.

इसके साथ ही इंग्लैंड के गेदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की है. जैक लीच ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए है. जेम्स एंडरसन और जोफ्रा आर्चर ने 2-2 विकेट अपने नाम किए है. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 178सिमट गई है. इसके साथ ही भारत को जीत के लिए 420रनों का लक्ष्य मिला है. इसके साथ ही भारत को जीत के लिए 381रनों की जरूरत है. वहीं इंग्लैंड की पहली पारी 578रनों पर सिमट गई थी.

दूसरी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाजों भारतीय टीम ने कहर बरपा दिया है. पूरी टीम 178रन पर सिमट गई. वहीं दूसरी पारी में इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा जोए रूट ने सबसे ज्यादा 40रनों की पारी खेली है. इसके साथ ही दूसरी पारी में भारत की तरफ से आर अश्विन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 6विकेट अपने नाम किए है. वहीं शाहबाज़ नदीम ने दो विकेट अपने नाम किए है. वहीं इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह के खाते में 1-1विकेट आई है.

पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं है. सालामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 6 रन बनाकर आउट हो गए है. वहीं इसके बाद तीसरे नंबर बल्लेबाजी करने आए चेतेश्वर पुजारा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 73 रनों की पारी खेली. वहीं कप्तान विराट कोहली भी सिर्फ 11 रन बना कर आउट हो गए है.वहीं ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 91 रनों की पारी खेली. पहली पारी में भारत में 337 रनों पर सिमट गई थी.

Leave a comment