इंडिया और पाकिस्तान के बीच हो सकता है टेस्ट सीरीज, ECB ने रखा ये प्रस्ताव

इंडिया और पाकिस्तान के बीच हो सकता है टेस्ट सीरीज, ECB  ने रखा ये प्रस्ताव

नई दिल्ली: क्रिकेट के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। इंगलैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज भारत में करवाने का प्रसताव रखा है। अब फैंस को दोनों टीमों के बीच होने वाले मैच का बेसबरी से इंतजार है।

लगभग एक दशक से भारत-पाक के बीच नहीं हुई द्विपक्षीय सीरीज

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच 2012 के बाद से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। 2012 में पाकिस्तान की टीम ने भारत का दौरा किया था। इस दौरे पर टी20 और वनडे सीरीज खेली गई थी। हालांकि, इसके बाद लगातार दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव बढ़े और फिर दोनों देशों के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई। वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज की बात करें तो 2008 के बाद से दोनों टीमों के बीच कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं खेली गई है। इसके अलावा अगर दोनों टीमों को खेलने के लिए मंजूरी दी जाती है तो 15 साल बाद दोनों के बीच कोई द्विपक्षीय होगी। दरअसल, साल 2008 के बाद से दोनों के बीच कोई टेस्ट सीरीज नहीं हुई है। दोनों देश आइसीसी के टूर्नामेंटों और एशिया कप में एक-दूसरे के विरुद्ध खेलते हैं। हाल ही में दोनों टीमें एशिया कप टी-20 में दो बार आमने-सामने हुई थी। एक मैच भारत और एक मैच पाकिस्तान जीता था। अब दोनों टीमें 23 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप में एक-दूसरे से भिड़ेंगी।

ईसीबी को भी होगा फायदा

भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी मैच होता है तो स्टेडियम खचाखच भरे होते है। हला ही में संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए एशिया कप-2022 में ये देखने को मिला था। ईसीबी ने ये प्रस्ताव इस लिहाज से भी रखा है कि ये मैच उसके स्टेडियम में दर्शकों को लेकर आएंगे। वैसे भी इंग्लैंड में भारत और पाकिस्तान के रहने वाले लोगों की तादाद भी अच्छी खासी है।

Leave a comment