Eng Vs WI Test Series 2020: वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में नहीं खेलने से बेहद गुस्से में है ब्रॉड, टीम से कह दी यह बात

Eng Vs WI Test Series 2020: वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में नहीं खेलने से बेहद गुस्से में है ब्रॉड, टीम से कह दी यह बात

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बीच पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा है. इस सीरीज में इंग्लैंड की कमान बेन स्टोक्स के हाथों में है. इंग्लैंड के नियमित कप्तान जॉ रूट ने टीम से छुट्टी ले रखी है. रूट दूसरी बार पिता बनने वाले है. वह इस समय परिवार के साथ है. आपको बता दें कि इस मैच में इंग्लैंड के टेस्ट मैचों में दूसरे सबसे सफल गेंदबाज स्टुअर्ड ब्रॉड टीम से बाहर है. प्लेइंग इलेवन से बाहर होने पर ब्रॉड बेहद गुस्से में है और वह काफी नाराज भी है. ब्रॉड ने टीम से ना खेल पाने पर स्पष्टीकरण मांगा है.

बता दे कि ब्रॉड इंग्लैंड के टेस्ट के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज है. ब्रॉड ने टेस्ट मैचों में 484 विकेट लिए है. वह लगभग 8 सालों तक लगातार इंग्लैंड की टीम के लिए खेलते रहे है. साल 2012 में स्टुअर्ड ब्रॉड को आराम दिया गया था. साल 2012 के बाद से ब्रॉड लगातार देश के लिए खेलते है. ऐसा पहली बार हुआ है. जब ब्रॉड को टीम से बाहर किया गया है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ ना खेलने के बारे में ब्रॉड का कहना है कि मुझे इसके बारे में मैच से एक दिन पहले शाम छह बजे पता चला जब स्टोक्स ने कहा कि वे इन परिस्थितियों में एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज के साथ उतरेंगे. उन्होंने कहा, ‘मैं निराश, क्रोधित और हतोत्साहित हो गया हूं, क्योंकि यह फैसला समझना काफी मुश्किल है. मैंने शायद पिछले दो वर्षों में सबसे अच्छी गेंदबाजी की है. मुझे ऐसा लगा मानो एशेज और दक्षिण अफ्रीका में जीत के समय मेरी जगह टीम में मेरी शर्ट थी. मैं दोनों सीरीज में सबसे सफल गेंदबाज रहा था. राष्ट्रीय चयनकर्ता ने भी मुझे सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है.

Leave a comment