Kashmir Encounter: कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। वहीं आतंकियों की ओर से हुई गोलीबारी में जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक जवान को गोली लगी है। जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस ऑपरेशन को अंजाम भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने दिया।
एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में सोपोर के हादीपोरा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी का इनपुट मिला था। जिसपर सेना, सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। फिर खुद को घिरता देख आतंकियों ने जवानों को निशाना बनाकर फायरिंग करनी शुरू कर दी।
दो आतंकी हुए ढेर
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि सुरक्षाबलों की जवाबी फायरिंग के साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गई। जिसमें दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया। लेकिन, अभी तक आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है। आतंकियों की ओर से की गई फायरिंग में एसओजी के एक जवान को गोली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया
वहीं इससे पहले बीते दिन यानी मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया था जिसमें सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई थी। इस मामले में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा था, "क्षेत्र में आतंकवादियों के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर पुंछ जिले में सुरक्षा बलों द्वारा घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया और इसी बीच आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई।"
Leave a comment