छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 15 नक्सलियों हुए ढ़ेर, 5 जवानों की मौत

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 15 नक्सलियों हुए ढ़ेर, 5 जवानों की मौत

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में कल नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में हुई थी. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 15 नक्सलियों को मार गिराया है. वहीं सुरक्षाबलों के 21 जवान भी लापता हो गए है. सुरक्षाबलों की जानकारी के अनुसार 5 जवानों का मौत हो गए है. इसके साथ ही 24 जवान भी घायल हो गए है. वहीं सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के एक जवान के पार्थिव शरीर को जगदलपुर लाया गया है. बताया जा रहा है कि 250 नक्सली मौजूद थे.

इस हादसे पर पीएम मोदी ने दुख व्यक्त किया है. पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए कहा कि मेरे विचार छत्तीसगढ़ में माओवादियों से लड़ते हुए शहीद हुए लोगों के परिवारों के साथ हैं. वीर शहीदों की कुर्बानियों को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा. घायलों को जल्द से जल्द ठीक किया जाए.

इसके साथ ही अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हुए हमारे बहादुर सुरक्षाकर्मियों के बलिदान को नमन करता हूं. राष्ट्र उनकी वीरता को कभी नहीं भूलेगा. उन्होंने कहा कि मेरी संवेदना उनके परिवारों के साथ है. हम शांति और प्रगति के इन दुश्मनों के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे. घायल जल्द ठीक हो सकते हैं.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुकमा में नक्सलियों से मुठभेड़ में घायल हुए जवानों को बेहतर इलाज की सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं.

Leave a comment