Haryana: भतीजे ने चाचा पर कसा तंज, कहा- जो लोग चुनाव जीत गए है वो भी खुश नहीं है

Haryana: भतीजे ने चाचा पर कसा तंज, कहा- जो लोग चुनाव जीत गए है वो भी खुश नहीं है

सिरसा: हरियाणा के सिरसा जिले के ऐलनाबाद उपचुनाव ख़त्म हो गया है जीत इनेलो की हुई है। लेकिन वार पलटवार का सिलसिला अभी भी जारी है। इसी के तहत उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अपने चाचा अभय चौटाला पर तंज कस्ते हुए कहा कि जो लोग चुनाव जीत गए है वो भी खुश नहीं है जिनको कभी 25-30 हजार के नीचे नंबर भी याद नहीं होता था आज वो 6 हजार साढ़े 6 हजार तक पहुंचे है।  वही दुष्यंत चौटाला ने अभय चौटाला द्वारा उपचुनाव में वोटो की खरीद फरोख्त के आरोप पर कहा कि जो लोग ट्रेडर है वो ही ट्रेडिंग करते है।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ऐलनाबाद उपचुनाव में गठबंधन के कार्यकर्ता ने जमीनी स्तर तक काम किया उसी का नतीजा गठबंधन उम्मीदवार 60 हजार वोट तक पहुंचा।  वही दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कांग्रेस के हालात प्रदेश में बत से  बत्तर होते जा रहे है जिस कारण वो लोग चुनाव जीते है जो कहा करते थे कि वे चुनाव प्रचार भी नहीं करेंगे।

दुष्यंत चौटाला ने अभय चौटाला पर तंज कसते हुए कहा कि जो व्यक्ति कहता था कि विधानसभा असंवेदनशील है मैं वहा दोबारा कोणी जाऊ,  उसने नॉमिनेशन भी भर दिया चुनाव भी जीत लिया , आप हैरान न होना कि यदि वे कह दें कि मैं शपथ भी उस दिन लूंगा जिस दिन आंदोलन ख़त्म होगा। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वे ऐलनाबाद की जनता की समस्या विधानसभा में उठाये यही जिम्मेवारी उनकी जनता ने लगाई है।

Leave a comment