Delhi Electricity prices: दिल्लीवालों पर दोहरी महंगाई की मार, सब्जियों के बाद अब बिजली के बढ़े दाम

Delhi Electricity prices:  दिल्लीवालों पर दोहरी महंगाई की मार, सब्जियों के बाद अब बिजली के बढ़े दाम

Delhi Electricity prices:  दिल्लीवालों को जहां पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा था, वहीं अब एक और बड़ा झटका दिल्ली में रहने वालो को लगने वाला है। दरअसल, दिल्ली में बिजली के दाम बढ़ाने का ऐलान कर दिया गया है, जिसका भुगतान अब लोगों को मई के बिल से देना होगा। यह बढ़ोतरी 1 मई से 3 मीने के लिए लागू रहेगी। इसके बाद बिजली की दर तय करने वाला डीईआरसी, बिजली कंपनियों की याचिका के हिसाब से आदेश देगा।

बता दें कि बीवाईपीएल के इलाकों में 6.15 फीसदी की बढ़ोतरी और बीआरपीएल के इलाकों में 8.75 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा, तीसरी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड ने कोई भी बढ़ोतरी नहीं की है। बीवाईपीएल के इलाके के पूर्वी और सेंट्रल दिल्ली के हिस्से आते हैं और बीआरपीएल के इलाके में दिक्षिणी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली के क्षेत्र आते हैं। बिजली के दरों में यह बढ़ोतरी पॉवर परचेज एडजस्टमेंट कॉस्ट यानी PPAC के तहत की गई हैं।

पहले भी हुई है बिजली में बढ़ोतरी

गौरतलब है कि पावर परचेज एडजस्टमेंट कॉस्ट के तहत दिल्ली मे बिजली सप्लाई करने वाली कंपनियां पहले भी रेट बढ़ाती रही है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में इसके तहत 27 से 30 फीसदी तक बिजली बिल पर सरचार्ज लगाया जाता रहा है। बिजली सप्लाई करने वाली कंपनियों ने पहले दावा किया था कि एनटीपीसी से बिजली खरीदने में उनका 80 फीसदी धन खर्च होता है। वहीं डीईआरसी ने 2017 मे तय किया था कि बिजली सप्लाई करने वाली कंपनियों को हर 3 महीने में बिजली खरीद की दर पर पावर परचेज एडजस्टमेंट कॉस्ट दिया जाएगा। इसका सीधा मतलब ये है कि अगर बिजली खरीद महंगी होगी, तो ये बढ़ेगा और खरीद सस्ते में की, तो ये घटा दिया जाएगा।

Leave a comment