
Priyanka Chaturvedi Attack On Mahayuti: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024के लिए एनसीपी नेता नवाब मलिक ने आज, मंगलवार (29अक्टूबर) को मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस घटनाक्रम के चलते शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने BJPके नेतृत्व वाले मायुति गठबंधन पर तीखा हमला करते हुए सवाल उठाया कि "देशभक्ति का सर्टिफिकेट बांटने वाले लोग अब कहाँ हैं?"
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “जिसे 'दाऊद का साथी' कहा जाता था, वह अब आशीष शेलार और देवेंद्र फडणवीस का करीबी बन गया है। 'दाऊद का दोस्त' अब आधिकारिक तौर पर भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन में चुनाव लड़ रहा है। देशभक्ति के सर्टिफिकेट बांटने वाले आज कहाँ हैं?” दरअसल, नवाब मलिक को टिकट देने पर पहले से ही विवाद चल रहा है।
नवाब मलिक ने नामांकन दाखिल करने के बाद बयान
नवाब मलिक ने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा, "मैंने एनसीपी उम्मीदवार के रूप में मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया। मैंने पहले निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर भी पर्चा दाखिल किया था, लेकिन पार्टी ने एबी फॉर्म भेजा और हमने इसे दोपहर 2:55बजे जमा कर दिया। अब मैं एनसीपी का आधिकारिक उम्मीदवार हूं। मैं अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल, और सुनील तटकरे का आभारी हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार हम मानखुर्द शिवाजी नगर निर्वाचन क्षेत्र जीतेंगे।"
BJPका दबाव और विवाद
जानकारी के अनुसार, नवाब मलिक को टिकट न देने के लिए BJPने अजित पवार पर लगातार दबाव डाला। इस वजह से पहले नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को टिकट दिया गया था। इसके बाद, नवाब मलिक ने निर्दलीय नामांकन करने का ऐलान किया। इस पर महाराष्ट्र BJPअध्यक्ष आशीष शेलार ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि वे किसी दाऊद के समर्थक को उम्मीदवार नहीं बना सकते।
इस प्रकार, नवाब मलिक का नामांकन और उस पर उठे विवाद ने महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति को एक बार फिर गरमा दिया है। इससे आगामी चुनावी परिदृश्य में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
Leave a comment