Ekta Kapoor Birthday Special: 15 साल की उम्र में शुरू किया काम, आज TV, Film और OTT हर जगह मचाती हैं एकता तहलका

Ekta Kapoor Birthday Special: 15 साल की उम्र में शुरू किया काम, आज TV, Film और OTT हर जगह मचाती हैं एकता  तहलका

Ekta Kapoor Birthday: मशहूर अभिनेता जितेंद्र और शोभा कपूर की बेटी एकता कपूर आज टेलीविजन इंडस्ट्री और ओटीटी की क्वीन बन चुकी हैं। निर्माता और निर्देशक एकता कपूर को मनोरंजन उद्योग में 'टेलीविजन की रानी' के रूप में जाना जाता है। एकता कपूर कल अपना48वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। उन्होंने टीवी ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी अपनी खास पहचान बनाई है।

15 साल की उम्र में शुरू किया काम

एकता कपूर दिग्गज फिल्म अभिनेता जीतेंद्र और शोभा कपूर की बेटी हैं। एकता का जन्म 7 जून 1975 को हुआ था। उनके छोटे भाई तुषार कपूर फिल्म उद्योग के एक प्रसिद्ध अभिनेता हैं। एकता ने महज 15 साल की उम्र में कैलाश सुरेंद्रनाथ की विज्ञापन और फिल्म निर्माण कंपनी में काम करना शुरू कर दिया था। यहीं से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने प्रोडक्शन सेक्टर में काम करना शुरू किया। हालांकि, वह इसमें असफल रहीं।

'बालाजी टेलीफिल्म्स'की ऐसे की शुरुआत

पहली असफलता के बाद, एकता ने अपने पिता की सलाह पर एक स्वतंत्र निर्माता बनने का फैसला किया। इसके बाद एकता ने अपने पिता की मदद से 1994 में 'बालाजी टेलीफिल्म्स' की शुरुआत की। कई संघर्षों के बाद एकता की मेहनत रंग लाई। 1995 में बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले एकता का पहला सीरियल 'पड़ोसन' बनाया गया था।'पड़ोसन' एक कॉमेडी सीरियल था जो दूरदर्शन पर प्रसारित होता था। इसी साल एकता के तीन और सीरियल रिलीज हुए, उनमें मशहूर सीरियल 'हम पांच' भी था। इस सीरियल ने एकता को एक सफल और अच्छे निर्माता के तौर पर पहचान दिलाई। इसके बाद उन्होंने बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले 130 से अधिक डेली सोप का निर्माण किया है।

बनीं डेली सोप क्वीन

साल 2000 में एकता ने कई टेलीविज़न सीरियल बनाए, जो हर घर में हिट हो गए। इस अवधि के दौरान, एकता ने टेलीविजन जगत पर राज करना शुरू कर दिया। उनके सीरियल 'घर एक मंदिर' और 'क्योंकि सांस भी कभी बहू थी' ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई।ये सीरियल एकता को कामयाबी की नई ऊंचाइयों पर ले गए। एकता बनीं टेलीविजन क्वीन एकता के मशहूर सीरियल्स में 'कुटुंब', 'कसौटी जिंदगी की', 'कसम से', 'पवित्र रिश्ता', 'बड़े अच्छे लगते हैं', 'कुमकुम भाग्य' आदि शामिल हैं।

पद्म श्री से की जा चुकीं हैं सम्मानित

साल 2001 में एकता ने फिल्म 'क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद एकता ने बॉलीवुड में 'कुछ तो है', 'लव सेक्स और धोखा', 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई', 'शोर इन द सिटी', 'द डर्टी पिक्चर', 'लुटेरा' सहित कई सुपरहिट फिल्में दीं। 'उड़ता पंजाब'।', 'ड्रीम गर्ल' आदि।इसके बाद एकता ने अपना नया ओटीटी प्लेटफॉर्म 'ऑल्ट बालाजी' लॉन्च किया। सीरियल्स और फिल्मों के अलावा एकता ने कई वेब सीरीज भी प्रोड्यूस की हैं। एकता कपूर न केवल टेलीविजन पर हैं, बल्कि फिल्मी दुनिया में एक बड़ा नाम हैं। मनोरंजन की दुनिया में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए भारत सरकार ने उन्हें 2020 में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया।

Leave a comment