Eid-al-Adha 2021: देश में आज मनाया जा रहा है बकरीद का पर्व

Eid-al-Adha 2021: देश में आज मनाया जा रहा है बकरीद का पर्व

नई दिल्ली:आज  पूरे देशभर में कोरोना के बीच ईद-उल-अजहा का त्योहार मनाया जा रहा है. कोरोना वायरस के कारण इस बार हर त्योहार बेहद ही सादगी से मनाया जा रहा है. बकरीद का त्योहार भी फीका रहेगा. ईद-उल-अजहा को लोग अपने अपने घरों में बैठकर आराम से मनाएं. बता दें कि इस बार ईद-उल-अजहा 21 जुलाई को मनाई जा रही है.

भारत में इस वर्ष 21 जुलाई को बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है. इसको लेकर ईदगाहों और प्रमुख मस्जिदों में ईद-उल-अजहा के लिए विशेष तैयारी की गई है. नमाज अदा करने का सुबह 6 बजे से लेकर 10.30 बजे तक करने की तैयारी गई है. कोरोना को देखते हुए इस बार कई ज्यादा इंतजाम किए गए है. नजाम अदा करते समय सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाईजर के पुख्त इंतजाम किए गए है.

इस बार लोगों को ईदगाहों और प्रमुख स्थान नमाज अदा करने की इजाजत दी गई है. लेकिन पिछले वर्ष कोरोना वायरस के कारण लोगों को घर ही नमाज अदा करनी पड़ी थी, लेकिन इस बार लोगों को ईदगाहों और मस्जिदों में जमात के साथ नमाज अदा करने की उम्मीद है. बता दें कि बकरीद को ईद-उल-अजहा और ईद-उल-जुहा भी कहा जाता है. इस त्योहार को मुख्य रूप से कुर्बानी के त्योहार के रूप में मनाया जाता है. मीठी ईद के बाद बकरीद इस्लाम धर्म का मुख्य त्योहार माना जाता है.

Leave a comment