अब टैलेंट को नहीं रोकेगी गरीबी! 1.63 लाख छात्रों को फ्री कोचिंग देगी दिल्ली सरकार - आशीष सूद

अब टैलेंट को नहीं रोकेगी गरीबी! 1.63 लाख छात्रों को फ्री कोचिंग देगी दिल्ली सरकार - आशीष सूद

Free Coaching In Delhi Schools: दिल्ली सरकार ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए एक बड़ी पहल शुरू की  है। जो छात्र महंगी कोचिंग फीस के कारण सीयूईटी (यूजी) और नीट जैसी परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर पाते थे, उन्हें अब दिल्ली सरकार मुफ्त कोचिंग देगी। इस योजना की घोषणा गुरुवार को दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद ने की।

मंत्री आशीष सूद ने बताया कि इस योजना के लिए दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने 'बिग' और 'फिजिक्स वाला' के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत छात्रों को सीयूईटी और नीट परीक्षाओं के लिए नि:शुल्क कोचिंग दी जाएगी। यह कोचिंग 30दिनों तक चलेगी, जिसमें कुल 180घंटे की कक्षाएं होंगी। हर दिन 6घंटे की ऑनलाइन कोचिंग दी जाएगी।

अप्रैल के पहले सप्ताह से होगी शुरुआत

दिल्ली सरकार पहली बार इस तरह की व्यवस्था कर रही है। इससे सरकारी स्कूलों के छात्र बिना किसी आर्थिक परेशानी के अपनी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे। मंत्री आशीष सूद ने बताया कि यह कोचिंग अप्रैल के पहले सप्ताह से शुरू होगी। इस पहल का उद्देश्य छात्रों को मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश दिलाने में मदद करना है।

सोशल मीडिया पर दी जानकारी

आशीष सूद ने इस योजना की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर भी साझा की। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार 1,63,000छात्रों को मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं के लिए नि:शुल्क कोचिंग देगी। हर दिन 6घंटे की ऑनलाइन कक्षाएं कराई जाएंगी, जिससे छात्रों को कुल 180घंटे की विशेष कोचिंग मिलेगी।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया अहम कदम

समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर होने के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि यह पहल सरकारी स्कूलों के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर भविष्य देने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा, "अब दिल्ली का कोई भी बच्चा पीछे नहीं रहेगा। हर बच्चा नई उड़ान भरेगा और आगे बढ़ेगा।"

दिल्ली सरकार की यह योजना शिक्षा को सभी के लिए सुलभ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। इससे उन छात्रों को खासतौर पर फायदा मिलेगा, जो आर्थिक कारणों से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर पाते थे।

Leave a comment