H3N2 ने राज्य सरकार की बढ़ाई टेंशन, स्कूलों पर लगाना पड़ा ताला

H3N2 ने राज्य सरकार की बढ़ाई टेंशन, स्कूलों पर लगाना पड़ा ताला

Children discharged from H3N2 virus:अभी कोरोना से देश ठीक ढंग से उभर नहीं पाया था कि एक वायरस ने भारत की टेंशन बढ़ा दी है। बता दें कि अब तक देश में 3 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमे एक छात्र भी शामिल है। केसों की बात करें तो देश के एक राज्य में 79 मामलों की पुष्टि हुई है। हालांकि अभ कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। इस दौरान उस राज्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को बंद करने का फैलसा किया गया है।

जानकारी के अनुसार, देश के  राज्य पुडुचेरी में इस वायरस के 79 केस सामने आ चुके है। हालांकि, राज्य में इससे अभी कोई मौत नहीं हुई है। वहीं मामले तेजी के साथ बढ़ रहे है। इन सबके बीच पुडुचेरी सरकार ने 1 से 8 कक्षा तक के बच्चों की छुट्टियां का ऐलान किया है।

पुडुचेरी के शिक्षा मंत्री नमस्सिवम ने कहा कि H3N2 वायरस और फ्लू के मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया है। पुडुचेरी के स्कूल 16 मार्च से 26 मार्च तक बंद रहेंगे फिलहाल यह फैसला कक्षा 1 से 8वीं क्लास तक के छात्रों के लिए लिया गया है। बाकी क्लासेस अपने निर्धारित समय के अनुसार जारी

H3N2 के लक्षण

1. बुखार

2. खांसी

3. नाक बहना

4. शरीर दर्द

5. सांस लेने में परेशानी

6. घरघराहट होनी

कैसे करें बचाव?

  • मास्क लगाएं
  • भीड़भाड़ वाली जगहों पर न जाएं
  • हाथ मिलाने से बचें
  • दूसरों से थोड़ी दूरी बनाएं
  • बार-बार अपनी आंखों और नाक को छूने से बचें
  • बुखार होने पर डॉक्टर की सलाह लें

Leave a comment