JEE Main परीक्षा को लेकर क्‍यों हो रहा हंगामा? छात्रों ने NTA पर फिर उठाए सवाल

JEE Main परीक्षा को लेकर क्‍यों हो रहा हंगामा? छात्रों ने NTA पर फिर उठाए सवाल

JEE Main 2025: Jee Main 2025 की परीक्षा को लेकर एक बार फिर विवाद शुरु हो गया है। दरअसल, इस बार की परीक्षा के प्रश्नपत्रों में कई गलतियों के होने के दावे किए जा रहे हैं। इस परीक्षा में शामिल छात्रों ने परीक्षा के आयोजन और संचालन को लेकर राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

छात्रों का कहना है कि अप्रैल 2025  में Jee Main की परीक्षा का आयोजन किया गया था। लेकिन पेपर में कई गलतियां पाई गई हैं। इस मामले में छात्रों का कहना है कि इतनी बड़ी प्रतियोगी परीक्षा में गलती होनी की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए। लेकिन पेपर में गलतियां निकली है, जो NTA के काम को दिखाता है।

नौ प्रश्नों में निकली गलतियां 

अप्रैल में Jee Main 2025  की परीक्षा का आयोजन किया गया था। लेकिन परीक्षा के प्रश्न पत्र में कम-से-कम नौ प्रश्नों में गलतियां निकली हैं। हाल ही में, जेईई मेन की आंसर की और प्रश्नपत्र जारी किए गए थे। जिसके अनुसार, नौ प्रश्नों में गलतियां निकली हैं। जिसके बाद से कई छात्रों ने इस मामले में तीखी प्रतिक्रिया दी है।

कोटा के छात्रों ने फ‍िजिक्‍स,केमेस्‍ट्री और और गणित के पेपर में नौ प्रश्नों पर आपत्ती जताई हैं। सबसे ज्यादा हैरानी की बात ये है कि उन सभी नौ प्रश्नों की समीक्षा देश के प्रमुख कोचिंग संस्थानों के विशेषज्ञों ने की है। उन्होंने भी छात्रों के आरोपों को सही ठहराते हुए कहा कि सच में नौ प्रश्नों में गलतियां निकली हैं।

ये गलतियां सामान्य गलतियां नहीं हैं

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो छात्रों और विशेषज्ञों ने बताया कि फ‍िजिक्‍स में चार प्रश्नों, केमेस्‍ट्री में तीन प्रश्नों और गणित में दो प्रश्नों में गलतियां पाई गई हैं। इस मामले में विशेषज्ञों का कहना है कि इन प्रश्नों में जो गलतियां पाई गई हैं, वो छोटी-मोटी और सामान्य गलतियां नहीं हैं। इसलिए इन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

रिपोर्ट के अनुसार, एक प्रमुख कोचिंग संस्थान के निदेशक ने इस मामले में अपनी आपत्ती दर्ज कराई हैं। उनका कहना है कि या तो इन गलतियों के लिए छात्रों को बोनस अंक दिए जाएं या फिर इन प्रश्नों को हटा दिया जाए।

Leave a comment