महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच ED की हुई एंट्री, कल होगी संजय राउत से पूछताछ

महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच ED की हुई एंट्री, कल होगी संजय राउत से पूछताछ

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में सियासी संकट धमासन धमने का नाम नहीं ले रहा है। इस संकट के बीच प्रवर्तन निदेशालय ने की भी एंट्री हो चुकी है। ईडी ने शिवसेना नेता संजय राउत को समन भेजा है। इसके साथ ही उन्हें कल पूछताछ के लिए बुलाया गया है।जानकारी के अनुसार संजय राउत को ये समन प्रवीण राउत और पात्रा चॉल भूमि घोटाले से जुड़े मामले में भेजा गया।

संजय राउत ने कहा कि मुझे अभी पता चला है कि ED ने मुझे तलब किया है। महाराष्ट्र में ये बड़े राजनीतिक घटनाक्रम हैं। हम बालासाहेब के शिवसैनिक एक बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं। यह मुझे रोकने की साजिश है। भले ही आप मुझे मार दें लेकिन मैं गुवाहाटी मार्ग नहीं लूंगा। मुझे गिरफ्तार करो!" शिवसेना पर संकटों का पहाड़ टूटता ही नजर आ रहा है। महाराष्ट्र में मचे सियासी संकट की सुनवाई आज सुप्रीम कोर्ट में होगी। महाराष्ट्र का सियासी संकट अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है।

बता दें कि बागी नेता एकनाथ शिंदे गुट ने डिप्टी स्पीकर द्वारा विधायकों को नोटिस भेजने और विधायक दल के नेता को पद से हटाए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। वहीं इस मामले में आज सुनवाई होनी है। इसके अलावा महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी भी कोरोना संक्रमण से ठीक हो गए है और घर लौट आए हैं। ऐसे में अब राज्यपाल की कार्रवाई पर भी सबकी नजर होगी। इस बीच कोश्यारी ने केंद्रीय गृह सचिव को पत्र लिखकर बागी विधायकों के परिवारों को तुरंत सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।

महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे से फोन पर बात की है। शिंदे और राज ठाकरे के बीच दो बार फोन पर बातचीत हुई है। इस बातचीत में आगे की रणनीति पर चर्चा हुई। वहीं शिंदे ने राज ठाकरे के स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली।

Leave a comment