ED Raids On Raj Kundra: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और जाने-माने विजनेसमैन राज कुंद्रा की मुश्किलें कम होते नहीं दिख रही है। शुक्रवार को राज कुंद्रा के घर और ऑफिस पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा है। दरअसल, पिछले लंबे समय से राज कुंद्रा पर पोर्न फिल्म बनाने के आरोप में कार्रवाई चल रही है। इस मामले में पहले भी कुंद्रा से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। राज कुंद्रा को कुछ दिनों के लिए गिरफ्तार भी किया गया था। हालांकि, बाद में उन्हें कोर्ट ने जमानत दे दी थी।
गौरतलब है कि ये मामला साल 2021 में सामने आया था। राज कुंद्रा पर आरोप लगा था कि वो OTT और फिल्मों में काम करवाने के नाम पर जबरन लड़कियों से पोर्न फिल्म में काम करवा रहे हैं। इस मामले में मुंबई पुलिस ने पहली बार 4 फरवरी 2021 को केस दर्ज किया था। राज कुंद्रा के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद मलाड वेस्ट के एक फ्लेट में, जहां पोर्न फिल्म की शूटिंग की जाती थी, पुलिस ने छापेमारी करके एक बॉलीवुड अभिनेत्री सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया था।
ED ने की छापेमारी
शुक्रवार को ED ने राज कुंद्रा और उनसे जुड़े लोगों के कई ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी किया। जानकारी के अनुसार, ED ने कुल 15 जगहों पर छापेमारी की गई है। ED उन ट्रांसजेक्शन के बारे में पता लगाने में जुटी है, दो इस मामले में इकट्ठा किया गया था। ED इस वीडियो के माध्यम से बनाए पैसे को विदेश भेजा गया था।
2021 में हुए थे गिरफ्तार
पोर्न वीडिया से जुड़े कारोबार मामले में पहली बार जुलाई 2021 में राज कुंद्र की गिरफ्तारी हुई थी। हालांकि, दो महीने जेल में रहने के बाद सिटी कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी। राज कुंद्र ने जेल से बाहर आते ही अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया था। गौरतलब है कि कुंद्रा पर इसके अलावा बिटकॉइन धोखाधड़ी मामले में अलग से मनी लॉन्ड्रिंग का केस चल रहा है।
Leave a comment