EARTHQUAKE IN CHINA: चीन-किर्गिस्तान में भूकंप से हिली धरती, 5.9 मापी गई तीव्रता

EARTHQUAKE IN CHINA: चीन-किर्गिस्तान में भूकंप  से हिली धरती, 5.9 मापी गई तीव्रता

Earthquake Tremors In China: देश-दुनिया मे भूकंप का सिलसिला जारी है। इस दौरान चीन में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। जिसकी तीव्रता 5.9 रही। हालांकि इस भूकंप से जान-माल की कोई हानि नहीं हुई है। भूकंप अरल (चीन) के 111 किमी दक्षिण पूर्व में आया। इसके अलावा मध्य एशिया में स्थित देश किर्गिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसकी तीव्रता 5.8 रही। इसकी गहराई जमीन से 10 किमी नीचे रही।

गुजरात में भी महसूस हुए भूकंप के झटके

बता दें कि भारत के एक राज्य मे भी भूकंप के झटके महसूस के गए है। गुजरात के कच्छ जिले में आज (30 जनवरी) सुबह 4.2 तीव्रता का भूकंप आया है। इस भूकंप की तीव्रता 4.2 रही। भूकंप सुबह छह बजकर 38 मिनट पर आया और इसका केंद्र कच्छ में दुधई गांव से 11 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में था।

इससे पहले ईरान में भूकंप से 7 लोगों की मौत

इससे पहले ईरान में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे जिसकी तीव्रता 5.9 रही। बता दें कि इस भूकंप ने भारी तबाही मचाई। जिससे 7 लोगों की भी मौत हो गई। वहीं 400 से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी जानकारी है। भूकंप तुर्की-ईरान सीमा के पास उत्तर पश्चिमी ईरान के पश्चिम अजरबैजान प्रांत के खोय शहर में आया।

ईरानी न्यूज एजेंसी के मुताबिक भूकंप के झटके काफी तेज थे और ये ईरान के पश्चिम अजरबैजान प्रांत के कई हिस्सों में महसूस किए गए। ईरानी मीडिया ने बताया कि शनिवार को तुर्की की सीमा के पास उत्तर-पश्चिम ईरान के अजरबैजान प्रांत में 5.9 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई और 440 लोग घायल हुए हैं।

Leave a comment