भूकंप के झटकों से कांपा पाकिस्तान, जानें कितनी रही तीव्रता

भूकंप के झटकों से कांपा पाकिस्तान, जानें कितनी रही तीव्रता

नई दिल्ली: पाकिस्तान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। इस्लामाबाद में तेज भूकंप से एक बार फिर धरती हिली है। इसके अलावा रावलपिंडी में भी भूकंप का प्रभाव देखने को मिला है।भूकंप के कारण लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल देखा गया। वही लोगों के शांत रहने की अपील प्रशासन द्वारा की गई है। इसके साथ ही पाकिस्तान में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3मापी गई है।

वही तजाकिस्तान में भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है।जानकारी के मुताबिक ईरान और अफगानिस्तान में भी इस भूकंप के झटके को महसूस किया गया है। बता दे कि पृथ्वी में 7प्लेटर्स है। वह हर समय घूमती रहती है। कुछ ऐसी जगह है जहां यह ज्यादा टकराती है। इस जून को फॉल्टलाइन कहा जाता है। प्लैटर्स के बार बार टकराने की वजह से उनके कोने मोड जाते हैं इसके बाद ज्यादा दबाव बनता है और प्लेटर टूटना शुरू हो जाता है।फिर नीचे की एनर्जी बाहर निकलने का मार्ग ढूंढने लगती है जिस कारण भूकंप आता है।

भूकंप से बचने के लिए करें यह काम

1. जैसे ही आपको भूकंप के झटके महसूस हो,वैसे भी आप किसी मजबूत टेबल के नीचे बैठ जाएं और कस कर पकड़ ले।

2. जब तक झटके जारी रहे तब तक एक ही जगह बैठे रहे। या जब तक आप सुनिश्चित ना कर ले कि आप सुरक्षित धन से बाहर निकल सकते हैं तब तक एक ही जगह पर बैठे रहे।

3. बड़ी अलमारियों से दूर रहे, यदि आपके ऊपर गिर गई तो आप चोटिल हो सकते हैं

4. अगर आप बिस्तर पर है तो वहीं रहे और उसे कसकर पकड़ ले इसके अलावा अपने सिर पर तकिया भी रख ले।

Leave a comment