Earthquake News: भूकंप के तेज झटकों से हिली दिल्ली, अफगानिस्तान बना केंद्र

Earthquake News: भूकंप के तेज झटकों से हिली दिल्ली, अफगानिस्तान बना केंद्र

Earthquake News:दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इस बार भूकंप की तीव्रता काफी तेज थी। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.6 मापी गई थी। इसका केंद्र अफगानिस्तान का हिंदू कुश क्षेत्र रहा। जानकारी के अनुसार भूकंप में किसी भी तरह की कोई हानि नहीं हुई है। साथ ही किसी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। भारत के साथ-साथ भूकंप के झटके पाकिस्तान में भी महसूस किए गए है।

दिल्ली में जब लोग अपने अपने घरों में डिनर कर रहे थे। तभी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। करीब 10 बजकर 20 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जिसके बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर खुले मैदान में आ गए।  शकरपुर इलाके में कोई इमारत झुकी हुई नहीं मिली। शुरुआती कॉल कुछ पड़ोसियों ने की थी। बिल्डिंग में रहने वालों को कॉल की जानकारी नहीं थी। लेकिन जानकारी के अनुसार ये बिल्डिंग पहले से ही वैसी ही बनी हुई थी क्योंकि उसमें पहले से ही गैप था। भूकंप की वजह से कोई नुकसान नहीं हुआ। यह एक फर्जी कॉल थी। स्थिति नियंत्रण में है

राजधानी दिल्ली के साथ उउत्तराखंड के उत्तरकाशी में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. इसके अलावा चमोली, उत्तरकाशी के गंगा घाटी, यमुनाघाटी,मसूरी, पंजाब के मोगा, बठिंडा, मानसा, पठानकोट, उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, सहारनपुर, शामली और जयपुर में भूकंप के झटके महूसस किए गए।

Leave a comment