HARYANA: जब दूसरा मोर्चा ही खत्म हो जाएगा तो तीसरा मोर्चा कैसे खड़ा होगा- दुष्यंत चौटाला

HARYANA: जब दूसरा मोर्चा ही खत्म हो जाएगा तो तीसरा मोर्चा कैसे खड़ा होगा- दुष्यंत चौटाला

सिरसा:  हरियाणा के सिरसा जिले का उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दौरा किया।साथ ही उन्होंने गांव ताजिया सहित विभिन्न गांव का दौरा किया और लोगों की समस्याओं को सुना। गांव में पहुंचने पर युवाओं ने बाइक रैली और ट्रैक्टरों की रैली से दुष्यंत चौटाला का जोरदार स्वागत किया।

इस मौके पर मीडियां से बातचीत में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज सिरसा के विभिन्न गांव का दौरा कर लोगों के बीच जा रहे हैं और उनकी समस्याएं सुन कर उनका समाधान कर रहे हैं। साथ ही दुष्यंत चौटाला ने भारी बरसात के चलते फतेहाबाद के कई इलाको में जलभराव के सवाल के जवाब में कहा कि उपायुक्त को आदेश जारी किये गए हैं साथ ही हिसार उपायुक्त की ड्यूटी भी है कि जल्द से जल्द पम्प लगा कर पानी की निकासी की जाये वही अगर किसी किसान की फसल भी खराब हुई है तो वो क्षति पूर्ति पोर्टल पर अपना नुक्सान दर्ज़ करवा सकता है और अगर स्पेशल गिरदावरी की जरूरत पड़ी तो वो भी करवाई जाएगी।

इनेलो की 25 सितंबर की हुई रैली को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में  दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पहले तीसरे मोर्चे की बात की गई और फिर उसमें कांग्रेस को डालने की बात कही गई,जब दूसरा मोर्चा ही ख़त्म हो जाएगा तो तीसरा मोर्चा कहां से बनेगा। उन्होंने कहा कि पहले वो लोग अपना विजन क्लियर करे कि उनकी सोच क्या है। दुष्यंत चौटाला ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर किये जाने पर प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी का आभार जताया और कहा कि इससे युवाओ को शहीद भगत सिंह की सोच के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।

Leave a comment