Heavy Rain Destruction : इन राज्यों में बारिश से भारी तबाही, सड़के बनीं सैलाब, कई लोग बेघर

Heavy Rain Destruction :  इन राज्यों में बारिश से भारी तबाही, सड़के बनीं सैलाब, कई लोग बेघर

नई दिल्ली :  बारिश होना काफी जरूरी है, क्योकिं बारिश से गरम मौसस में राहत मिलती है. लेकिन बारिश की अति होना नुक्सान दायक है.वहीं लगातार हो रही बारिश से कई राज्यों में तबाही मची हुई है. तेलंगाना में भारी बारिश के बाद बाढ़ के हालात बदतर होते जा रहे हैं. साथ ही अलग अलग इलाकों में करीब 50 लोगों की मौत हो गई है.

आपको बता दें कि, तेलंगाना के रामनाथपुरा में बेहद खराब स्थिती हैं. शहर की सड़कें पानी में डूबी हुई है. वहीं हैदराबाद के कई इलाके भी जलमग्न है. वहां लोग फंसे हुए है, जिसके चलते उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए नाव का सहारा लिया जा रहा है. हैदराबाद के उस्मान नगर में करीब 500 घर पानी में डूबे हुए हैं.

वहीं अगर महाराष्ट्र की बात करें तो, महाराष्ट्र में महाराष्ट्र के तीन जिलों में बारिश ने जमकर कोहराम मचाया है. सोलापुर संगली और पुणे में भारी बारिश के बाद बाढ़ से अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही करीब 20 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया है. पिछले दो दिनों से पश्चिमी महाराष्ट्र में मूसलाधार बारिश हो रही है.

Leave a comment