Covid-19: कोरोना की वजह से राजस्थान के इन जिलों में धारा-144 लागू

Covid-19:  कोरोना की वजह से राजस्थान के इन जिलों में धारा-144 लागू

जयपुर:  कोरोना ने हिन्दुस्तान में कहर मचा रखा है. भारत में कोरोना का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 54 लाख के पार पहुंच गया है. साथ ही मरने वालों की संख्या 86 हजार को पार कर गई है. पिछले 24 घंटों में 92,605 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं राजस्थान में कोरोना बेकाबू होते जा रहा है. जिसकी वजह से राज्य सरकार ने कई सख्त निर्देश लिए गए है.

राजस्थान में शानिवार को 1834 नये मामले आए है. वहीं पिछले 24 घटों में 14 लोगों की मौत हो गई है. जिसके बाद राज्य सरकार ने कोरोना की रोकथाम के लिए राज्य के 11 जिला मुख्यालयों में सार्वजानिक स्थलों पर धारा-144 लागू करने का फैसला लिया गया है. इन जिलों में 5 से अधिक व्यक्तियों के समूह में इकट्ठा होने पर पांबदी लगा दी है.

आपको बता दें कि कोरोना को मामले को देखते हुए सीएम अशोक गहलोत ने शानिवार देर रात एक बैठक की. इस बैठक में कोरोना को रोकथाम के लिए कई बड़े फैसले लिए गए. इस बैठक में धारा 144 के साथ राज्य और जिला स्तर पर कोविड-19 वॉर रूम बनाने का निर्णय लिया गया है. यह वॉर रूम कोरोना के मरीजों के साथ उनके परिवार वालों की सहायता करेगा. वहीं धारा 144 लागू होने के बाद इन सभी जिलों 5 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर पांबदी है.  

आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य सरकार ने राजधानी जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, बीकानेर, उदयपुर, सीकर, पाली और नागौर जिलों के मुख्यालयों पर धारा-144 लागू कर दी है. इन सभी जगहों पर पांच लोगों के इक्कठा होने पर प्रतिंबध लगा दिया गया है. इसके साथ ही लोगों को मास्क पहनने और सामाजिक दूरी के नियम का पालन करना होगा.

Leave a comment