Health tips: क्या बार-बार सूख रहा है आपका मुंह, तो हो जाइए सावधान, हो सकती है ये गंभीर बीमारी

Health tips: क्या बार-बार सूख रहा है आपका मुंह, तो हो जाइए सावधान, हो सकती है ये गंभीर बीमारी

नई दिल्ली: गर्मी के समय मुंह का सूखना आम बात है। जिससे हमें लगता है कि हमारे शरीर में पानी की कमी हो गई है और मुंह सूखते ही हम पानी पी लेते है। आमतौर पर मुंह तब सूखता है जब मुंह में लार बनने की प्रक्रिया धीमी हो जाती है। लेकिन मुंह का बार-बार सूखना कई बीमारियों का संकेत देता है। जिसको इग्नोर करना खतरनाक साबित हो सकता है।

आपको बता दें कि मुंह के बार-बार सूखने पर डायबिटीज, स्ट्रोक,एचआईवी, अल्जाइमर, स्जोग्रेन सिंड्रोम, नर्वस डैमेज जैसी बीमारियां हो सकती है। हालांकि मुंह सूखने के कुछ लक्षण होता है। जिसपर समय से ध्यान देकर हम अपनी आने वाली बीमारियों से बच सकते है। इसके लक्षणों की बात करें तो ड्राईनेस और मुंह के अंदर चिपचिपापन महसूस होना, गाढ़ा सलाइवा, सांसों से दुर्गंध आना, चबाने,बोलनेऔर निगलने में दिक्कत, गले में खराश या सूखापन, जीभ में ड्राईनेस, स्वाद में बदलाव इत्यादि होते है।

इन सारी बातों से एक बात तो समझ में आ गई कि मुंह की लार हमारे शरीर के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है, लेकिन अब सवाल ये कि आखिरकार मुंह की लार की प्रतिक्रिया धीमी कैसे होती है?  कई बार कुछ दवाईयों के प्रयोग से लार की प्रक्रिया कम होनी शुरू हो जाती है।सिर या गर्दन की चोट कई बार नसों को नुकसान पहुंचा सकती हैं जिससे लार प्रभावित होती हैं। तो, इस परेशानी से अपना बचाव करें और स्वस्थ रहें।

 

Leave a comment