भारतीय सीमा में पाकिस्तान से भेजा ड्रोन बरामद, खेत में पड़ी 5 किलो हेरोइन भी मिली

भारतीय सीमा में पाकिस्तान से भेजा ड्रोन बरामद, खेत में पड़ी 5 किलो हेरोइन भी मिली

तरनतारन: पंजाब के तरनतारन में पाकिस्तानी ड्रोन एक बार फिर से भारत-पाकिस्तान सरहदी क्षेत्र के ग्रामीण खेत से मिला। यह प्राप्ति सीमा सुरक्षा बल तथा पुलिस के विशेष दल ने तलाशी अभियान दौरान की। ड्रोन के साथ 25 करोड़ की हेरोइन (5 किलोग्राम) हासिल की गई। इसके साथ ही पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।

इस बात की पुष्टि पंजाब पुलिस निदेशक आईपीएस गौरव यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से साझा की। जिला तरनतारन के भारत-पाकिस्तान सीमा के समीपवर्ती गांव क्लश में देर रात्रि पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन भेजा गया। सीमा सुरक्षा बल टीम ने कई राउंड फायरिंग तथा रोशनी बम दागे। अल-सुबह सीमा सुरक्षा बल तथा स्थानीय पुलिस की विशेष टीम ने तलाशी की। उन्हें एक खेत से पाकिस्तान का ड्रोन हासिल हुआ। ड्रोन सहित पांच किलोग्राम हेरोइन भी बरामद हुई। 25 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। खेप को जब्त करके जांच के लिए भेज दिया गया है।

बीएसएफ, सुरक्षा एजेंसियों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, पाकिस्तानी ड्रोन का इस्तेमाल अफगानिस्तान की हेरोइन के पैकेट, असलहा और विस्फोटक सामग्री भारत में गिराने के लिए किया जा रहा है। लश्कर-ए-तैयबा समेत अन्य पाकिस्तानी आतंकी संगठन ऐसी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। ड्रोन गतिविधि से आतंकी अभियानों के लिए संगठन टेरर फंड जुटा रहे हैं।

Leave a comment