Dr. Harshvardhan Visits Terminal-3 : स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस से सुरक्षा इंतजामों पर आईजीआई एयरपोर्ट का लिया जायजा

Dr. Harshvardhan Visits Terminal-3 : स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस से सुरक्षा इंतजामों पर आईजीआई एयरपोर्ट का लिया जायजा

नई दिल्ली: पूरी दुनिया में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस का भारत में भी प्रकोप बढ़ता जा रहा है. बुधवार को देश में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 170 पार कर गया है. वहीं इस बीच केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की ओर से लगातार निगरानी की जा रही है और हर जगह इसकी व्यवस्था देखी जा रही है. इसी के साथ बुधवार देर रात केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे और वहां उन्होनें सारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
 
वहीं आपको बता दें कि भारत में सभी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों में प्रवेश करते समय हर एक व्यक्ति की स्क्रीनिंग की जा रही है. जिलके चलते दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर डॉ. हर्षवर्धन ने बुधवार देर रात पहुंचकर टर्मिनल-3 की जा रही स्क्रीनिंग का जायजा लिया. साथ ही केंद्रीय मंत्री ने एयरपोर्ट पर यात्रियों से और डॉक्टरों से बातचीत की साथ ही में उन्होनें एयरपोर्ट के प्रशासन से भी बातचीत की.
 
आपकों बता दें कि पहले कुछ ही देशों से आ रहे नागरिकों की स्क्रीनिंग की जा रही थी, लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए यह स्क्रीनिंग का नियम हर किसी के लिए लागू कर दिया गया. बुधवार को कोरोनावायरस के मामलों में बढोतरी देखने को मिली है. वहीं इस खतरनाक वायरस के नोएडा, कर्नाटक, तेलंगाना, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और महाराष्ट्र से नए मामले सामने आए है. साथ ही में इस वायरस के भारत में 170 से ज्यादा केस पॉजिटिव पाए गए है और वहीं भारत में तीन लोगों की जान भी कोरोना वायरस से जा चुकी है.
 

Leave a comment