Doordarshan Brings Back Ramayan Mahabharat Shaktiman: ‘रामायण, महाभारत, शक्तिमान के साथ यह दो लोकप्रिय शो भी होंगे प्रसारित

Doordarshan Brings Back Ramayan Mahabharat Shaktiman:  ‘रामायण, महाभारत, शक्तिमान के साथ यह दो लोकप्रिय शो भी होंगे प्रसारित

नई दिल्ली : कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूरे हिंदुस्तान को लॉक डाउन कर दिया गया है. लॉकडाउन में लोगों का घर में ही रहना अनिवार्य है और बहुत जरूरी काम होने पर ही घर से निकलने के लिए कहा जा रहा है. इसी बीच कोरोना वायरस के इन्ही प्रयायों के चलते सरकार ने 80 के दशक में प्रसारित होने वाले शो एक बार फिर से प्रसारित करने का फैसला लिया है. वहीं सरकार ने ‘रामायण, महाभारत के साथ सुपरस्टार शाहरुख खान का शो ‘सर्कस’और रजित कपूर का ‘ब्योमकेश बख्शी’के प्रसारण का ऐलान किया है.

आपकों बता दें कि, रामायण एक बार फिर शुरू करने का सुझाव सोशल मीडिया से उठा था. दरअसल, लॉकडाउन के चलते सोशल मीडिया पर रामायण जैसे शोज़ को दोबारा से प्रसारित करने की मांग उठी. जिस पर भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने अमल किया और रामायण के प्रसारण का एलान किया. वहीं इसकी जानकारी सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट करके दी. साथ ही ‘रामायण’के बाद महाभारत की भी मांग उठी, जिसे  सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने स्वीकार किया.

वहीं ‘रामायण और महाभारत’ के अलावा दो और शोज़ को प्रसारित करने का फैसला किया गया है. 1989 में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का काफी लोकप्रिय शो सर्कस भी एक बार फिर से प्रसारित किया जाएगा. सुपरस्टार शाह रुख़ ख़ान का यह शो डीडी नेशनल पर रात 8 बजे होगा. इसी के साथ दूसरा शो एक कल्ट शो है जो कि रजित कपूर का है ‘ब्योमकेश बख्शी’. यह शो डीडी नेशनल पर सुबह 11 बजे प्रसारण किया जाएगा.

लॉकडाउन के चलते इन शों का प्रसारण 40 से अधिक उम्र के लोगों के लिए काफी दिलचस्प है. क्सोकिं इस शोज़ का दोबारा प्रसारण उनके बचपन की यादों को ताजा करना है. लेकिन एक बात यह भी है कि डिजिटल इंडिया के दौर में पहले जैसे दर्शक जुटाना आसान नहीं होगा जिसके चलते यह सारे शोज़ ऑनलाइन भी उपलब्ध हैं.

Leave a comment