Donald Trump on G-7 : डोनाल्ड ट्रंप चीन को सबक सिखाने जी-7 की बैठक में भारत सहित इन देशों को करना चाहते हैं शामिल, सितंबर तक के लिए टाला सम्मेलन

Donald Trump on G-7 : डोनाल्ड ट्रंप चीन को सबक सिखाने जी-7 की बैठक में भारत सहित इन देशों को करना चाहते हैं शामिल, सितंबर तक के लिए टाला सम्मेलन

वॉशिंगटन: दुनिया भर में कोरोना वायरस के लिए जिम्मेदार चीन को घेरने के लिए आज कई देश एकजुट होकर सबक सिखाने की प्लानिंग कर चुके हैं. खास तौर पर कोरोना से हुए नुकसान पर चीन से बेहद खफा है और वह उससे बदला भी लेना चाहता है. दरअसल आलोचनाओं का सामना कर रहा चीन अब भी अपनी गलती नहीं स्वीकार रहा लिहाजा दुनिया की सबसे शक्तिशाली आर्थिक शक्तियों के संगठन उसे घेरेन की तैयारी कर चुके हैं. बता दें कि अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत चीन के धुर विरोधियों को शामिल करने के लिए इस सम्मेलन को आखिरी वक्त पर सितंबर तक के लिए टाल दिया है. दरअसल अमेरिका भारत को भी इसमें शामिल करना चाहता था. बता दें कि इस संगठन में शामिल सभी सात देश कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित हैं और चीन को कई बार सार्वजनिक रूप से खरीखोटी सुना चुके हैं. 
 
ज्ञात हो कि भारत के संबंध कोल्ड वॉर के समय से ही रूस के साथ बेहद प्रगाढ़ रहे हैं और अब पीएम मोदी के मास्टरस्ट्रोक से चीन को चैतरफा घेरने में जुटे डोनाल्ड ट्रंप के लिए भारत का साथ जरूरी हो गया है. ट्रंप यह जानते हैं कि भारत के बिना वह चीन को मात नहीं दे सकते हैं. इसलिए ही अमेरिका ने कई ऐसे स्टेट ऑफ द ऑर्ट हथियारों को भारत को दिया है जो वह जल्दी किसी दूसरे देश को नहीं देता. अमेरिकी सेना भारत के साथ हिंद महासागर में खुफिया सूचनाओं का भी आदान-प्रदान करती हैं। वहीं, हाल केे 3-4 साल में अमेरिका दरअसल अमेरिका जी-7 की बैठक में कोरोना वायरस और साउथ चाइना सी मुद्दे पर चीन के खिलाफ कड़े प्रतिबंधों के लिए अपने गुट को मजबूत करने की कोशिश कर रहा है.
 
सार्वजनिक रूप से चीन की आलोचना
 
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री माइक पोम्पियो कई बार सार्वजनिक रूप से चीन की आलोचना कर चुके हैं. इतना ही नहीं, ट्रंप तो कोरोना वायरस को वुहान वायरस और चीनी वायरस का नाम भी दे चुके हैं. डोनाल्ड ट्रंप जी-7 में भारत, रूस, साउथ कोरिया और ऑस्ट्रेलिया को शामिल करना चाहते हैं. इन देशों के चीन के साथ संबंध अच्छे नहीं है. भारत के साथ जहां लद्दाख सीमा पर तनातनी चल रही है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के साथ भी चीन के संबंध सही नहीं है. चीन ने हाल में ही ऑस्ट्रेलिया से आयात होने वाले जौ और मांस पर प्रतिबंध लगाया है. इसके अलावा चीन की सरकारी मीडिया ऑस्ट्रेलिया को अमेरिका का कुत्ता तक की संज्ञा दे चुकी है. 
 
 

Leave a comment