“दिवाली पर पटाखे नहीं दिये जलाएं”, अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से की अपील

“दिवाली पर पटाखे नहीं दिये जलाएं”, अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से की अपील

Arvind Kejriwal On Crackers: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पटाखे बैन को हिंदू विरोधी बताया जा रहा है। इस बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि ये तो सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट का भी कहना है कि दिवाली पर पटाखे नहीं दिये जलाएं। ये रोशनी का त्योहार है। ऐसा नहीं है कि हम किसी पर एहसान कर रहे हैं। जो भी प्रदूषण होगा, उसका खामियाजा हमारे बच्चों को भुगतना पड़ेगा। इसमें कोई हिंदू मुस्लिम की बात नहीं है। सभी की सांसें जरूरी हैं।

आयुष्मान योजना में घोटाला- केजरीवाल

वहीं, केजरीवाल ने आयुष्मान योजना को लेकर केंद्र सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि ये मैं नहीं CAG की रिपोर्ट कहती है कि आयुष्मान योजना में घोटाला है। इस योजना में इलाज तब होगा जब मरीज भर्ती होगा, लेकिन दिल्ली में भर्ती होने, ना होने की कोई शर्त नहीं है। 5 रुपए की दवाई से लेकर 1 करोड़ तक का ऑपरेशन सब कुछ मुफ्त हैं। जब दिल्ली में दवाई, टेस्ट, इलाज सब कुछ फ्री है तो फिर यहां आयुष्मान भारत योजना की जरूरत नहीं है। मोदी जी को दिल्ली की योजना को स्टडी कर के पूरे देश में लागू करना चाहिए।

PM Modi ने क्या कहा?

नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं दिल्ली और पश्चिम बंगाल के 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुजुर्गों से माफी मांगता हूं। मैं आपका दर्द समझता हूं, लेकिन राज्य सरकारों के फैसलों के कारण मैं आपकी मदद नहीं कर सकता।” मोदी के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य के मुद्दे पर गलत बोलना और इस पर राजनीति करना सही नहीं है।

Leave a comment