Haryana Doctor Protest: आयुष विभाग के डॉक्टर हुए बेरोजगार, गृह मंत्री अनिल विज से लगाई गुहार

Haryana Doctor Protest: आयुष विभाग के डॉक्टर हुए बेरोजगार, गृह मंत्री अनिल विज से लगाई गुहार

www.khabarfast.com

आयुष विभाग के डॉक्टर हुए बेरोजगार

89 दिन नौकरी पर रखने के बाद निकाले गए

बेरोजगार डॉक्टरों ने लगाई गृह मंत्री से गुहार

दो-तीन दिन बाद नौकरी पर रखा जाएगा- अनिल विज

अंबालाहरियाणा में आयुष विभाग के डॉक्टर बेरोजगार हो गए है. यह डॉक्टर 89 दिनों के बेस पर रखे गए थे. नौकरी से हटाए जाने पर डॉक्टर अंबाला गृह मंत्री अनिल विज से मिलने पहुंचे. बता दे कि इन डॉक्टरों को कोरोना काल में 89 दिनों के लिए रखा गया था. नौकरी से हटाए जाने पर डॉक्टरों ने कहा कि यह सरकार डॉक्टरों के साथ ज्यादती कर रही है. वहीं, अनिल विज ने डॉक्टरों को दो-तीन दिन में फिर से ज्वॉइन करने का आश्वासन दिया है.

मंगलवार को गृह मंत्री से मिलने पहुंचे डॉक्टरों का कहना है कि उन्होंने कोरोना काल में पूरी मेहनत के साथ काम किया है. हमें उम्मीद थी कि सरकार 89दिन के बाद हमें निकालेगी नहीं बल्कि जब तक कोरोना है तब तक हमें रखेगी. डॉक्टरों का कहना है हम चार बार गृह मंत्री से मिल चुके है. हर बार आश्वाशन दे देते है उन्होंने कहा कि खाली आश्वाशन से काम नहीं चलता, क्योंकि हम सब अपने काम धंधे छोड़कर आये थे. अब हमें निकालकर 2nd क्लास अफसर बना दियाहै. हमें सभी पावर देकर 89दिन काम करके चौकीदार से भी बुरा हाल कर दिया है.

मीडिया से बातचीत करते हुए डॉक्टरों ने बताया शुरू में कोरोना महामारी के दौरान सरकार ने 218वैकेंसी निकाली थी. उसमें 206की ज्वॉइनिंग हुई थी. 89दिन पूरा होने के बाद उनको हटा दिया गया है. उन्होंने सरकार से सवाल किया कि क्या हरियाणा में कोरोना ख़त्म हो गया है. डॉक्टरों ने कहा कि डिपार्टमेंट टस से मस नहीं हुआ है. जब सभी हरियाणा के सिविल हॉस्पिटल बंद थे, तब हमने हर जगह ड्यूटी की.

वहीं, गृह मंत्री अनिल विज से मिलने के बाद SMO सुरुचि  भाटी (गुरुग्राम ) ने कहा कि मंत्री ने हमें आश्वाशन दिया है कि आज शाम तक आपकी फाइल निकल जाएगी और दो तीन दिन में वापिस रख लिया जायेगा. प्रदेश के अध्यक्ष डॉक्टर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गृह मंत्री अनिल विज ने उन्हें आश्वाशन दिया है. शाम तक उनकी फाइल निकल जाएगी. दो-तीन के बाद उनको नौकरी पर रख लिया जाएगा.

 

Leave a comment