भारत के लिए करो या मरो की स्थिति, हो सकते है कई बड़े बदलाव

भारत के लिए करो या मरो की स्थिति, हो सकते है कई बड़े बदलाव

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज शुरू हो गया है। भारत के लिए यह मुकाबला करो या मरो का होने वाला है। क्योंकि भारत को मोहाली वाले मुकाबले में हार का समाना करना पड़ा था। जिसकी वजह से यह मुकाबला टीम इंडिया के लिए बेहद अहम रहने वाला है। पिछले मैच में हार मिलने के बाद कप्तान रोहित शर्मा, कोच राहुल द्रविड़ के पास पहले की कमजोरियों को दूर करने की कोशिश करेंगे।

बता दें कि, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 24 टी 20 इंटरनेशनल मैच हो चुके है। जिनमें से भारत ने करीब 13 मैच जीते है और ऑस्ट्रेलिया के हिस्से में कुल 10 मैच आए है। दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम में कई बदलाव किए है। इस मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हो सकती है। इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव भी फिट हो गए है। पहले में भारतीय टीम के बल्लेबाजी शानदार रही है। लेकिन एक बार फिर भारतीय गेंदबाजी ऑस्ट्रलिया के बल्लेबाजों के आगे फीकी ही साबित हुए है, जोकि एक चिंता का विषय है।

आइए एक नजर डालते है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल।

ऑस्ट्रेलिया

एरॉन फिंच (कप्तान), कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, जोश इंगलिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस,नाथन एलिस, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।

 

Leave a comment