Railway Minister Big Announcement: भारत में जल्द ही त्योहारी सीजन आने वाला है। आने वाले महीनों में दुर्गा पूजा, दीपावली, छठ जैसे कई त्योहार देखने को मिलेंगे। त्योहारी सीजन में बड़ी संख्या में लोग भी अन्य राज्यों से अपने घरों की तरफ रूख करते हैं। दिवाली और छठ में तो रेलवे स्टेशन पर लोगों की भीड़ उमड़ती है । इसलिए इस त्योहारी सीजन में यात्रियों को सुविधा पहुंचाने के लिए रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ऐलान किया है। ये घोषणा शुक्रवार यानी 27सितंबर को की गई है।
12,500 नए कोच का ऐलान
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी है ट्रेनों में कोच की संख्या बढ़ाई गई है। बता दें कि आगामी त्योहारी सीजन में रेलवे की ओर से 108ट्रेनों में जनरल कोच की संख्या बढ़ाई गई है। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ये कदम उठाया गया है। छठ पूजा और दिवाली स्पेशल ट्रेनों के लिए 12,500कोच मंजूर किए गए हैं। रेल मंत्री ने कहा कि साल 2024-25में आज तक कुल 5,975ट्रेनें नोटिफाई की गई हैं। इससे 1करोड़ से अधिक यात्रियों को पूजा की भीड़ के दौरान घर जाने में दिक्कत नहीं होगी। वहीं, 2023-24में त्योहारी सीजन के दौरान कुल 4,429विशेष ट्रेनें चलाई गई थी।
दिवाली-छठ में उमड़ती है भीड़
बता दें कि छठ-दिवाली के दौरान लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है। लोग त्योहार मनाने प्रवासी राज्य से अपने राज्य जाते हैं। जिसको लेकर लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है। लोगों को इस दौरान भारी दिइक्कतें होती है। पिछले कई सालों से ये देखा जा रहा है। इसी को देखते को हुए रेलवे मंत्री ने ये घोषणा की है। ये दिक्कतें इसलिए होती है क्योंकि त्योहार आने से कई महीनों पहले लोग ट्रेन टिकट बुक करा लेते हैं।
Leave a comment