ई-टेंडरिंग को लेकर दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा पर कसा तंज, ‘जनता द्वारा चुने गए सरपंचों को सरकार काम करने दें’

ई-टेंडरिंग को लेकर दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा पर कसा तंज, ‘जनता द्वारा चुने गए सरपंचों को सरकार काम करने दें’

Dipendra Hooda regarding e-tendering:कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने फरीदाबाद में एक कांग्रेसी नेता के परिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे। जहां उन्होंने परिवार को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे और ई टेंडरिंग के मामले को लेकर सरकार को घेरा।

ई - टेंडरिंग को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बार होते हुए कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश की सरकार आसंवेदनशीलता का प्रतीक बन चुकी है और हर वर्ग के अधिकारों को कुचलने में विश्वास रखती है तथा भ्रष्टाचार के केंद्रीय करण में विश्वास रखती है। उन्होंने कहा कि ईटेंडरिंग को लेकर सरपंचों के जो अधिकार दिए गए हैं उसमें भ्रष्टाचार की बू आ रही है।

 दीपेंद्र ने कहा कि हरियाणा में देखो कितने घोटाले हुए हैं चाहे वह कारपोरेशन हो या पंचायत महकमा हो इनके ठेकेदारों से पूछो उनको कहां-कहां कितना देना पड़ता है। यह स्थिति आज हरियाणा में हो चुकी है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि वह सरपंचों की सुने और उनके अधिकारों को ना छीने और उन्हें सरकार काम करने दे क्योंकि जनता ने उन्हें चुनकर भेजा है और यदि गांवो का विकास नहीं होगा तो सिर्फ और सिर्फ उसे जनता ही भुगतेगी।।

Leave a comment