Ajay Chautala On Baroda By Election: बरोदा उपचुनाव नहीं लड़ेंगे दिग्विजय चौटाला, जेजेपी और बीजेपी मिलकर लड़ेंगे चुनाव- अजय चौटाला

Ajay Chautala On Baroda By Election: बरोदा उपचुनाव नहीं लड़ेंगे दिग्विजय चौटाला, जेजेपी और बीजेपी मिलकर लड़ेंगे चुनाव- अजय चौटाला

गोहाना: हरियाणा में बरोदा उपचुनाव को लेकर सियासत गरमा गई है. चुनाव को लेकर बयानबाजी भी तेज हो गई है. बरोदा उपचुनाव को लेकर जेजेपी के संस्थापक अजय चोटाला ने गोहाना पहुंचकर बड़ा बयान दिया है. अजय चौटाला ने कहा कि बरोदा उपचुनाव को दिग्विजय चौटाला नहीं लड़ेंगे. चुनाव को जेजेपी और बीजेपी दोनों मिलकर लड़ेंगे. हमारी प्राथमिकता चुनाव को जीतना होगी. बरोदा उपचुनाव को लेकर रणनीति बनाई जा रही है.

अजय चौटाला ने कहा कि चुनाव की तारीख घोषित होते ही उम्मीदवार की घोषणा भी जल्द हो जाएगी. अजय चौटाला ने कहा जेजेपी पहले से ही गोहाना को जिला बनाये जाने के पक्ष में है. वह गोहाना को विकसित शहर देखना चाहते है. वहीं, अजय चौटाला ने इनेलो नेता अभय चौटाला के बयान पर कटाक्ष किया है. बता दें कि शनिवार को अभय चौटाला ने गोहाना में एक बान दिया था कि वह 15 जुलाई को बरोदा हलके में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओ से मुलाकात कर चुनाव के बाद देवी लाल का जन्म दिन गोहाना में ही मनाएंगे.

 इस बयान पर अजय चौटाला ने कहा की प्रजातंत्र में सभी को अधिकार है वो अपना काम कर रहे है. इसके इलावा अजय चौटाला ने बताया सरकार बनाने के लिए 45 विधायकों की जरुरत होती है. एक की नहीं,  गठबंधन टूटने के अभय चौटाला के एक बयान को लेकर कहा कि उन्होंने गठबंधन के साथ ये सरकार आठ दिन नहीं चलेगी. लेकिन आज इस गठबंधन को दस महीने का समय हो चुका है और ये गठबंधन पूरे पांच साल चलेगा और आगे भी इसी तरह गठबंधन चलता रहेगा.

वहीं, अजय चौटाला ने बरोदा हलके में होने वाले उपचुनाव को लेकर कहा कि चुनाव में मुद्दे अनेक है. वो चाहते है कि इस इलाके की भागेदारी सरकार में हो इसके इलावा अजय चौटाला ने कहा कि उनके चुनावी घोषणा पत्र में जो घोषणा उनकी पार्टी ने की थी. उन घोषणाओं को जल्द पूरा करने का काम किया जायेगा. चाहे वो बुढ़ापा पेंशन की बात हो या युवाओं की नौकरी की बात हो. इस दौरान अजय चौटाला ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास तो 31 विधायक है और वो सरकार बनाने की बात कर रहे थे.

 

Leave a comment