Digvijay Chautala On Baroda By Election: दिग्विजय चौटाला ने किया बरोदा हलके का दौरा, बोले- 50 हजार से ज्यादा वोटों से जीत होगी

Digvijay Chautala On Baroda By Election: दिग्विजय चौटाला ने किया बरोदा हलके का दौरा, बोले- 50 हजार से ज्यादा वोटों से जीत होगी

गोहाना: इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने बरोदा हलके का दौरा किया. दिग्विजय चटाला ने कहा कि बरोदा उपचुनाव में गठबंधन की जीत होगी. बरोदा विधानसभा उपचुनाव को 50 हजार से ज्यादा वोटों से जीता जाएगा. सोमवार को बरोदा पहुंचे दिग्विजय चौटाला ने पार्टी कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोली. उपचुनाव की तैयारियों का भी जायजा लिया.

बता दें कि बरोदा उपचुनाव की तारीख का एलान अभी नहीं किया गया है. सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने बरोदा हलके में पड़ाव डालना शुरू कर दिया है. रविवार को प्रदेश के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने बरोदा हलके कई दर्जन गांवों का दौरा किया था. वहीं, राज्यसभा सांसद कांग्रेस नेता दीपेन्द्र हुड्डा ने भी रविवार को हलके कई दर्जन गांवों का दौरा किया था. बीजेपी सरकार को जमकर घेरा था. सोमवार को जेजेपी नेता दिग्विजय ने बरोदा हलके का दौरा किया. इस दौरान दिग्विजय चौटाला ने कहा कि बरोदा उपचुनाव में प्रत्याशी का फैसला दोनों पार्टी के बड़े नेता लेंगे.

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि प्रत्याशी चाहे किसी भी पार्टी का हो, उन्हें यहां से मजबूती से चुनाव लड़कर एक बड़ी जीत हासिल करनी है और एक और एक 11बनकर 50हजार से ज्यादा वोटों से उनकी जीत होनी चाहिए. बरोदा से जीतने वाला प्रत्याशी विधानसभा में हलके की आवाज को उठाएंगा. इस दौरान दिग्विजय चौटाला ने गोहाना को जिला बनाये जाने का भी इशारा करते हुए कहा कि जल्द गोहाना जिला बन सकता है, उनको पूरी उम्मीद है इसके इलावा बरोदा हलके के गांव बनवासा में खड़े बरसाती पानी की निकासी को लेकर अधिकारियों को आदेश दे दिए गए है. किसानों की समस्या को दूर करने का काम किया जा रहा है.

 

Leave a comment