Digital Strike On China: चीन पर दूसरी डिजिटल स्ट्राइक की तैयारी, 5G की रेस से बाहर हो सकती है चीनी कंपनी हुवै

Digital Strike On China: चीन पर दूसरी डिजिटल स्ट्राइक की तैयारी, 5G की रेस से बाहर हो सकती है चीनी कंपनी हुवै

नई दिल्ली: सोमवार को चीन की 59 एप को बैन करने के बाद भारत ने दूसरी डिजिटल स्ट्राइक की तैयारी कर ली है.  गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता हुई कैबिनेट मंत्रियों की एक बैठक हुई. जिसमें चीनी कंपनी हुवै को बैन करने की तैयारी शुरू हो चुकी है. हुवै 5जी की एक प्रबल दावेदार कंपनी है. भारत में 5जी की नीलामी को अभी एक साल के लिए टाल दिया गया है.

बता दें कि अमेरिका दुनियाभर में दबाव डाल रहा है कि हुवै को ट्रायल से बाहर रखा जाए. अमेरिका में हुवै के उत्पादों पर मई 2021 तक के लिए पाबंदी लगाई गई है. सोमवार को मोदी सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों की बैठक में 5G पर चर्चा हुई. गृह मंत्री अमित शाह, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद , विदेश मंत्री एस. जयशंकर और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल बैठक में शामिल हुए.  

भारत के अलावा सिंगापुर में भी 5G की दौड़ से हुवै बाहर हो चुकी है. वहां नोकिया और एरिक्सन को मौका मिला है. अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में सुरक्षा कारणों के मद्देनजर हुवै को ट्रायल से बाहर रखा गया था. माना जा रहा है कि भारत सरकार भी हुवै पर कार्रवाई कर सकती है. अगर हुवै को भारत में बैन कर दिया जाता है तोय इससे चीन की कमर पूरी तरह टूट जाएगी. भारत के साथ-साथ दुनिया के दूसरे देश भी चीन की आर्थिक व्यवस्था की रीढ़ की हड्डी को तोड़ने की कोशिश कर रहे है.

 

Leave a comment