AI chatbot ChatGPTDown: दुनिया में अपनी टेक्नोलॉजी गुणवत्ता के बल पर पहचान बना चुकी CHATGPT को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। Chat GPTAI Bot के उपयोग के दौरान यूजर्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यूजर्स के अनुसार, चैट जीपीटी को इस्तेमाल करने में रुकावट, स्लो लोडिंग समेत कई अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ये समस्या दुनिया के कई हिस्सों से सामने आई है। चैट जीपीटी के इस्तेमाल में रुकावट क्यों आ रहा है, उसके कारणों का पता नहीं चला पाया है। कंपनी की ओर से अभी तक इस मामले में कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
इन लोगों को हो रही परेशानी
गौरतलब है कि देश और दुनिया में ChatGPT के यूजर्स की संख्या बहुत अधिक है। इस सर्विस का इस्तेमाल छात्र, शिक्षक, स्कॉलर, रिसर्चर समेत कई अन्य प्रोफेशनल करते हैं। वो ChatGPT का उपयोग क्रिएटिव राइटिंग, इमेज क्रिएशन सहित अन्य जानकारियों को हासिल करने के लिए करते हैं। ChatGPT का फ्री और पैसे देकर लोग उपयोग करते हैं। अब जब ChatGPT डाउन है और इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो सोशल मीडिय एक्स पर लोगों का गुस्सा साफ-साफ दिखाई दे रहा है। एक एक्स यूजर ने लिखा,“ChatGPT डाउन हो गया है और मैं सोचना शुरु कर चुका हुं कि रोबोट तख्तापलट कर रहे हैं।”एक अन्य यूजर ने लिखा, “सभी डेवलेपर एक्स पर आ रहे हैं। क्योंकि ChatGPT डाउन है।”
इस कारण हुआ होगा डाउन!
माना जा रहा है कि ChatGPT डाउन होने के पीछे का कारण यूजर्स की हाई डिमांड है। जिसके कारण ChatGPT की सर्विस स्लो हो गई थी। कई लोग इसके पीछे टेक्निकल कारण भी बता रहे हैं। आशंका यह भी बताई जा रही है कि शायद ChatGPT की टीम इस पर मेंटिनेंस को लेकर काम रही होगी। समय-समय पर टेक कंपनी इस तरह के काम करते रहते हैं।
Leave a comment