Diesel Hiked Price : डीजल बिक रहा है पेट्रोल से 35 पैसे महंगा, जाने क्या है दाम

नई दिल्ली : कोरोना काल सबसे ज्यादा पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर भारी पड़ रहा है. बुधवार को कच्चे तेल में नरमी के बीच पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ .वहीं अब भी देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के मुकाबले डीजल 35 पैसे महंगा बिक रहा है. दिल्ली में पेट्रोल का भाव 80.43 रुपये है तो वहीं डीजल की कीमत 80.78 रुपये पर है.

वहीं मंगलवार को डीजल के भाव 25 पैसे तक बढ़ गए थे. दिल्ली और कोलकाता में डीजल के दाम में 25 पैसे जबकि मुंबई में 22 पैसे और चेन्नई में 19 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी. हालांकि, पेट्रोल की कीमतों में स्थिरता बनी रही. आपको बता दें कि बीते महीने जून में 22 बार डीजल के दाम में वृद्धि दर्ज की गई और पेट्रोल की कीमत में 21 बार भाव बढ़े. वहीं इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल की कीमत 80.78 रुपये, 75.89 रुपये, 79.05 रुपये ओैर 77.91 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है.

वह पेट्रोल का दाम चारों महानगरों में 80.43 रुपये, 82.10 रुपये, 87.19 रुपये और 83.63 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है.साथ ही बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है. विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है.

Leave a comment