Ipl2021: धोनी ने बिगाड़ा दिल्ली का खेल, फाइनल में पहुंची चेन्नई

Ipl2021: धोनी ने बिगाड़ा दिल्ली का खेल, फाइनल में पहुंची चेन्नई

नई दिल्ली: आईपीएल 14 के लीग मैचों का अंत हो चुका है. प्ले ऑफ की पहली जंग की जंग शुरू हो गई है. पहले प्ले-ऑफ में चेन्नई ने दिल्ली को 4 विकेट से हराकर से फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. चेन्नई की टीम ने 9 बार फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. वहीं कप्तान महेंन्द्र सिंह धोनी ने आखिरी ओवर में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 13 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई है.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई दिल्ली की टीम की बल्लेबाजी अच्छी रही है. दिल्ली की टीम ने 5 विकेट खोकर 172 रन बनाए थे. दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा रन पृथ्वी शॉ ने बनाए है. शॉन ने 60 रनों की बेहतरीन पारी खेली है. इसके साथ ही कप्तान ऋषभ पंत ने 51 रनों का बेहतरीन पारी खेली.

दिल्ली की टीम ने चेन्नई की टीम 173 रनों का लक्ष्य दिया है. लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही. फाफ डु प्लेसिस 1 रन बनाकर आउट हो गए है. इसके बाद बल्लेबाजी  करने आए ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार और रॉबिन उथप्पा गायकवाड़ ने शानदार बल्ले करते हुए 110 रनों की साझेदारी की. गायकवाड़ 70 रन बनाकर आवेश खान की गेंद पर आउट हो गए है. वहीं उथप्पा 63 रन बनाकर टी करन की गेंद पर आउट हो गए है. वहीं आखिरी ओवर में बल्लेबाजी करने आए कप्तान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 13 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई है.   

Leave a comment