IPL 2020: पहली जीत के साथ धोनी ने IPL में बनाया रिकॉर्ड, जानें

IPL 2020: पहली जीत के साथ धोनी ने IPL में बनाया रिकॉर्ड, जानें

नई दिल्ली: कोरोना काल के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 13 वें सीजन का आज से आगाज शुरू हो गया है. इस बार आईपीएल यूएई में खेला जाएगा. 13 वें सीजन के पहले मैच में चार बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस को चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही बतौर कप्तान धौनी ने आईपीएल में जीत का शतक भी लगाया.

टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने गेंदबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी करने आई मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 162 रनों का लक्ष्य चेन्नई सुपर किंग्स को दिया. मुंबई इंडियंस की तरफ से सोरभ तिवारी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों पर तीन चौके के साथ 1 छक्के की मदद से 42 रनों की पारी खेली. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से लुंगी एनगिडी शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही. चेन्नई सुपर किंग्स के दोनों सलामी बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए. जिसके बाद डुप्लेसिस और रायुडू ने चेन्नई सुपर किंग्स की पारी को संभाला. आबंती रायुडू ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों पर 71 रनों की शानदार पारी खेली. इसके साथ ही डुप्लेसिस ने भी अर्धशतकीय पारी खेली. इन दोनों की महत्वपूर्व पारी की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हरा दिया.

Leave a comment